गाजा में इजराइली हमलों में पांच बच्चों सहित 10 लोग मारे गए

गाजा में इजराइली हमलों में पांच बच्चों सहित 10 लोग मारे गए

गाजा में इजराइली हमलों में पांच बच्चों सहित 10 लोग मारे गए
Modified Date: April 26, 2025 / 09:00 pm IST
Published Date: April 26, 2025 9:00 pm IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 26 अप्रैल (एपी) गाजा सिटी में एक इजराइली हवाई हमले में तीन मंजिला मकान ध्वस्त हो गया, जिससे 10 लोग मारे गए।

वहीं पिछले 24 घंटे में इजराइली हमलों में कम से कम 49 लोग मारे गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

शिफा अस्पताल के अनुसार पश्चिमी गाजा सिटी के एक मोहल्ले में सुबह-सुबह हुए हवाई हमले में मरने वालों में तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं।

 ⁠

इजराइल की सेना ने कहा कि उसने हमास के एक आतंकवादी पर हमला किया और जिस इमारत में वह काम करता था वह ढह गई है। गाजा सिटी के तट पर स्थित शाती शरणार्थी शिविर में तीन अन्य लोग मारे गए।

ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब शनिवार को हमास ने कहा कि उसने अटके पड़े युद्धविराम को पुनः पटरी पर लाने के लिए एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल काहिरा भेजा है।

हमास ने कहा कि उसका प्रतिनिधिमंडल मिस्र के अधिकारियों के साथ युद्ध समाप्त करने पर चर्चा करेगा।

एपी शोभना माधव

माधव


लेखक के बारे में