Raipur me chakubaji
नई दिल्ली : 10 people murdered in Canada : देश और दुनिया में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। इसी बीच कनाडा से दिल को दहला देने वाली एक खबर सामने आई है। यहां चाकूबाजी में 10 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे देश और शहर में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले आरोपियों की तलाशी में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
10 people murdered in Canada : दरअसल, यह घटना कनाडा के सस्केचेवान प्रांत की है। कनाडाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला प्रांत के अलग-अलग स्थानों पर हुआ जब हमलावरों ने चाकू से हमला कर 10 लोगों की हत्या कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि चाकू से हमले में कम से कम 10 लोगों की जान गई है और 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े : बेटा बना जल्लाद ! मां को उतारा मौत के घाट, फिर खुद…
10 people murdered in Canada : घटना के बाद पुलिस तत्काल एक्टिव हो गई है। पुलिस के मुताबिक संदिग्धों की पहचान डेमियन सैंडर्सन और माइल्स सैंडरसन के रूप में हुई है। इनकी तलाश के लिए पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। दोनों अभी छुपे हुए हैं। इन्हें हथियारों से लैस और खतरनाक माना जा रहा है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि संदिग्धों का मकसद क्या था।
10 people murdered in Canada : उधर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे भयावह बताया है। ट्रूडो ने कहा कि मैं उन्हें लेकर चिंतित हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो इस हमले में घायल हुए हैं। वहीं सस्केचेवान के रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि सुरक्षित ठिकानों से बाहर न निकलें और सतर्कता के तौर पर अपने घर में किसी को भी नहीं आने दें।