बड़ा हादसाः बांध में पलटी बच्चों से भरी नाव, 10 की मौत, मदरसे में पढ़ते थे सभी

10 students killed, 15 injured as boat capsizes in northwest Pakistan

बड़ा हादसाः बांध में पलटी बच्चों से भरी नाव, 10 की मौत, मदरसे में पढ़ते थे सभी

Congress leader DB Inamdar passed away

Modified Date: January 29, 2023 / 07:45 pm IST
Published Date: January 29, 2023 6:08 pm IST

पेशावर : उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में रविवार को झील में नौका पलट जाने से एक मदरसे के कम से कम 10 छात्रों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट जिले में टांडा डैम झील में मदरसा मीरबाश खेल के छात्र भ्रमण पर निकले थे, जब उनकी नौका पलट गई। अधिकारियों ने कहा कि बचावकर्मियों ने 10 शव बरामद किए हैं।

Read More : IND VS NZ 2nd T20 Live Score : न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, डेवोन कॉनवे 11 रन बनाकर हुए आउट

कोहाट के उपायुक्त फुरकान अशरफ ने कहा कि नौका में 30 लोग सवार थे और उनमें से अधिकतर बच्चे थे। इनमें सात और 14 साल के बीच की उम्र के छात्र थे। उन्होंने कहा कि 15 बच्चों को बचा लिया गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

 ⁠

Read More : राजधानी से कोलकाता जा रही फ्लाइट से टकराया पक्षी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, 147 यात्री थे सवार 

पाकिस्तानी सेना की बचाव टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं, जहां बचाव अभियान संचालित किया जा रहा। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खां ने स्थानीय प्रशासन को प्रभावित परिवारों को आपात राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।