अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,021 ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा 1,08,120

अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,021 ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा 1,08,120

  •  
  • Publish Date - June 5, 2020 / 04:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा अमेरिका में कहर ढाया है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,021 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 1,08,120 पहुंच गया है। 

पढ़ें- ट्रंप की सख्ती, 16 जून से चाइनीज विमानों की अमेरिका में नो एंट्री

पढ़ें- जुड़वा बच्चों के पिता एक नहीं दो लोग निकले, सामने आई पत्नी की बेवफाई

दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना से तीन लाख 93 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 66 लाख 98 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 32 लाख 49 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।

पढ़ें- चीन ने लद्दाख से 2 किमी पीछे हटाई सेना, भारतीय जवान भी 1 किमी पीछे …

वहीं, दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में कोरोना से एक लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 19 लाख 24 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं

पढ़ें- भड़की हिंसा के बीच जॉर्ज फ्लॉयड की बेटी का वीडियो वायरल, बोलीं- ‘मॉ…

वहीं इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि ‘कोविड19 का अभी कोई वैक्सीन नहीं है। इसे विकसित करने के लिए हम एक साथ काम कर रहे हैं, यह एक महत्वपूर्ण सबक है जिसे हमें समझने की आवश्यकता है। एक वैक्सीन का बन जाना ही अपने आप में पर्याप्त नहीं है। इसकी पहुंच हर जगह, हर व्यक्ति तक हो यह सुनिश्चित करने के लिए हमें वैश्विक एकजुटता दिखाने की आवश्यकता है।