अफगानिस्तान : जेलों में बंद 11 तालिबान, हक्कानी आतंकियों की मौत के आदेश
अफगानिस्तान : जेलों में बंद 11 तालिबान, हक्कानी आतंकियों की मौत के आदेश
काबुल में भीषण हमले के बाद अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने वहां की जेलों में बंद 11 तालिबान और हक्कानी आतंकियों की मौत की सजा पर तामीली का आदेश दिया है.. अफगानी खुफिया एजेंसी को दावा है कि हमले का साजिश पाकिस्तान के हक्कानी नेटवर्क ने बनाई, जिसमें प्ैप् भी शामिल है ।

Facebook



