Train Accident Today: ट्रेन से कटकर 11 लोगों की दर्दनाक मौत.. मरने वाले सभी मजदूर, हालात ऐसे थे कि सबकी मौत तय थी!..
Train Accident in Beijing: जांच के आदेश चीनी रेलवे प्रशासन ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही यह भी जाँच होगी कि क्या ट्रैक पार करने पर कोई पाबंदी थी? मजदूरों के लिए सुरक्षित मार्ग उपलब्ध था या नहीं?
Train Accident in Beijing || Image- Image- People's Daily, China
- घने कोहरे में ट्रेन नजर नहीं आई
- 11 मजदूरों की मौत, दो गंभीर
- सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल उठे
Train Accident in Beijing: बीजिंग। चीन के एक रेलवे ट्रैक पर हुए दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जब एक तेज रफ्तार ट्रेन ट्रैक पार कर रहे लोगों के समूह से जा टकराई। स्थानीय पुलिस और रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में अधिकांश मजदूर बताए जा रहे हैं, जो देर रात काम खत्म कर ट्रैक के पास बने अपने अस्थायी कैंप की ओर लौट रहे थे। उसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
Latest World News in Hindi: कोहरे की वजह से नहीं दिखाई दिया ट्रेन
हादसा कैसे हुआ? प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, हादसा दक्षिण-पश्चिम चीन के गुइझोऊ प्रांत के पास हुआ। घटना के वक्त ट्रैक पर दृश्यता बेहद कम थी, जिससे लोगों को ट्रेन आने का आभास नहीं हुआ। ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन दूरी कम होने के कारण टक्कर टल नहीं सकी। घायल अस्पताल में भर्ती, कुछ की हालत नाजुक रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर सहायता पंहुचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
China News in Hindi:उठ रहे सुरक्षा पर गंभीर सवाल
Train Accident in Beijing: जांच के आदेश चीनी रेलवे प्रशासन ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही यह भी जाँच होगी कि क्या ट्रैक पार करने पर कोई पाबंदी थी? मजदूरों के लिए सुरक्षित मार्ग उपलब्ध था या नहीं? रात में सुरक्षा उपाय पर्याप्त थे या नहीं? चीन में रेल सुरक्षा पर फिर उठे सवाल इस हादसे के बाद चीन में रेलवे सुरक्षा मानकों को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। बीते कुछ वर्षों में चीन ने हाई-स्पीड रेल नेटवर्क तेजी से बढ़ाया है, लेकिन साथ ही कई जगहों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल की कमी की शिकायतें सामने आती रही हैं।
Eleven people died in a train crash in China’s southern province of Yunnan on Thursday, Kunming Railway Station said, which was caused by a collision with a group of railway workers that also injured two others.
Read more at: https://t.co/nwPjNDJs6i#ArianaNews #China pic.twitter.com/pQewQOVfwB
— Ariana News (@ArianaNews_) November 27, 2025


Facebook


