पूर्वी अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में 13 लोगों की मौत

पूर्वी अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में 13 लोगों की मौत

पूर्वी अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में 13 लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: October 3, 2020 1:05 pm IST

काबुल, तीन अक्टूबर (एपी) पूर्वी अफगानिस्तान में शनिवार को एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने कहा कि नांगरहार प्रांत के गनीखेल जिले में हुए विस्फोट में कम से कम 38 लोग घायल हो गए। हमला एक मस्जिद के पास हुआ जब स्थानीय लोग दोपहर की नमाज के लिए इकट्ठा हो रहे थे।

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने कहा कि विस्फोट के बाद कई हथियारबंद लोग प्रांतीय जिले की इमारतों में घुसना चाहते थे, लेकिन अफगान सुरक्षा बलों ने इमारत में उनके पहुंचने से पहले ही उन्हें मार गिराया।

 ⁠

किसी संगठन ने हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली।

इस्लामिक स्टेट के सहयोगी संगठन और तालिबान दोनों इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। दोनों समूहों ने अफगान सरकार, राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा कर्मियों और नागरिकों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं।

एपी कृष्ण उमा

उमा


लेखक के बारे में