इथियोपिया में मिलिशिया के हमले में 14 आम नागरिकों की मौत

इथियोपिया में मिलिशिया के हमले में 14 आम नागरिकों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 9, 2020 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

अदीस अबाबा, नौ अक्टूबर (एपी) इथियोपिया के पश्चिमी बेनिशंगुल-गुम्ज क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि इस हफ्ते मिलिशिया के हमले में 14 आम नागरिक मारे गए हैं जबकि सुरक्षा बलों ने इतने ही मिलिशिया सदस्यों को मार गिराया है।

इस इलाके में मिलिशिया का यह नवीनतम हमला है। हाल के हफ्तों में भी दो हमलों में दर्जनों लोगों की मौत हुई थी।

इलाके के सुरक्षा प्रमुख गाशू दुंगज ने दांगुर जिले में हमले और आठ लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एक घायल विदेशी है लेकिन उसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी।

गासू ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कि दो हमलावरों को जिंदा पकड़ा गया है और उनके पास से एके श्रृंखला की पांच बंदूके जब्त की गई हैं।

हालिया हमलों के बाद इलाके के कुछ हिस्सों को सेना के हवाले कर दिया गया है।

इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबीय अहमद ने कहा कि जातीय तनाव देश की एक सबसे बड़ी चुनौती है।

एपी धीरज पवनेश

पवनेश