बुर्किनो फासो के उत्तरी क्षेत्र में प्रार्थना सभा पर हमले में 15 लोगों की मौत

बुर्किनो फासो के उत्तरी क्षेत्र में प्रार्थना सभा पर हमले में 15 लोगों की मौत

बुर्किनो फासो के उत्तरी क्षेत्र में प्रार्थना सभा पर हमले में 15 लोगों की मौत
Modified Date: February 26, 2024 / 12:26 am IST
Published Date: February 26, 2024 12:26 am IST

अबुजा, 25 फरवरी (एपी) बुर्किना फासो के एक गांव में रविवार को हुए हमले में कम से कम 15 कैथोलिक धर्मावलंबी की मौत हो गई।

गिरजाघर के अधिकारियों ने बताया कि देश के संघर्ष प्रभावित उत्तरी क्षेत्र में प्रार्थना के लिए एकत्रित हुए धर्मावलंबियों पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया।

डोरी के कैथोलिक डायोसिस के विकार-जनरल एबॉट ज्यां-पियरे सावाडोगो द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, एस्साकेन गांव में हुई गोलीबारी एक ‘आतंकवादी हमला’ था जिसमें कैथोलिक धर्मावलंबियों में से 12 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

 ⁠

हमले को लेकर किसी समहू ने जिम्मेदारी नहीं ली है और इसके बारे अधिक जानकारी नहीं दी गई। हमले को लेकर संदेह जिहादियों पर गया है जिन्होंने अक्सर दूरदराज के समुदायों और सुरक्षा बलों पर हमला किया है। उन्होंने यह हमले विशेषकर उत्तरी क्षेत्र में किए।

एपी अभिषेक गोला

गोला


लेखक के बारे में