रिहायशी बिल्डिंग में धमाके के बाद लगी भीषण आग, 16 लोगों की मौत, 9 घायल
Fire in building दुबई की इमारत में आग लगने से 16 लोगों की मौत, नौ घायल
Dharm virodhi kitab in indore
Fire in building: दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुबई की एक अपार्टमेंट इमारत में आग लग जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। सरकार से संबद्ध समाचार पत्र ‘द नेशनल’ ने दुबई मीडिया कार्यालय द्वारा प्रदान किए गए ‘दुबई सिविल डिफेंस’ के बयान के हवाले से बताया कि इस घटना में 16 लोगों की मौत हुई है और नौ लोग घायल हुए हैं। उसने बताया कि आग शनिवार को दुबई के अल रास इलाके में लगी।
Fire in building: अल रास में दुबई का मसाला बाजार लगता है, जो दुबई क्रीक के निकट पर्यटन का बड़ा केंद्र है। इस घटना के संबंध में टिप्पणी करने के ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ के अनुरोध का प्राधिकारियों ने फिलहाल जवाब नहीं दिया है। सरकार के बयान में आग लगने का कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन यह संकेत दिया गया है कि पांच मंजिला अपार्टमेंट में किसी समस्या के कारण आग लगी।
ये भी पढ़ें- चुनावी साल में बीजेपी विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर कही ये बात
ये भी पढ़ें- चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बची महिला सवार, मचा हड़कंप

Facebook



