Bangladesh Factory Fire: 16 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत, कई लोग झुलसे, सात मंजिला कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Bangladesh Factory Fire: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मीरपुर इलाके में एक भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में 16 मजदूरों की मौत हो गई है।

Bangladesh Factory Fire: 16 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत, कई लोग झुलसे, सात मंजिला कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Bangladesh Factory Fire/Image Credit: PTI X Handle

Modified Date: October 15, 2025 / 07:32 am IST
Published Date: October 15, 2025 7:25 am IST
HIGHLIGHTS
  • बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मीरपुर इलाके में एक भीषण हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में 16 मजदूरों की मौत हो गई है।
  • यह हादसा सात मंजिला कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से हुआ है।

Bangladesh Factory Fire: ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मीरपुर इलाके में एक भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में 16 मजदूरों की मौत हो गई है। यह हादसा सात मंजिला कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से हुआ है। सात मंजिला कपड़ा फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से शुरू हुई आग ने कुछ ही मिनटों में बगल के केमिकल गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण आगजनी में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में कई लोग झुलस गए या लापता हैं। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। फायर सर्विस निदेशक ताजुल इस्लाम चौधरी ने बताया कि ‘दूसरी और तीसरी मंजिल से अब तक 16 शव निकाले गए हैं। आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर बस अग्निकांड.. प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुःख, सीएम भजनलाल ने किया अस्पताल और घटनास्थल का निरीक्षण, 20 की मौत

कई घंटो के बाद पाया गया आग पर काबू

Bangladesh Factory Fire: बताया जा रहा है कि, फैक्ट्री के बगल में स्थित गोदाम में ब्लिचिंग पाउडर, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और प्लास्टिक जैसे रसायन रखे थे, जिससे आग और तेजी से फैल गई। वहीं, फायर ब्रिगेड की लगभग 12 टीमों ने कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं रासायनिक गोदाम में आग देर तक सुलगती रही। बचाव अभियान में बांग्लादेश आर्मी, पुलिस और बॉर्डर गार्ड के जवान भी शामिल हुए। घटनास्थल पर चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल था। कई लोग अपने लापता परिजनों की तस्वीरें लेकर मलबे के पास पहुंचे, इस उम्मीद में कि शायद कोई चमत्कार हो जाए।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2025: पीएम मोदी आज से बिहार में करेंगे चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत, कार्यकर्ताओं से भी होगा संवाद 

फैक्ट्री मालिक हुआ फरार

वहीं आगजनी की इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए फायर अधिकारी तल्हा बिन जसीम ने बताया कि, आग लगने के कारणों की जांच जारी है। ये भी जांच की जा रही है कि, फैक्ट्री और गोदाम के पास संचालन का लाइसेंस था या नहीं। उन्होंने कहा, ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गोदाम गैरकानूनी रूप से चलाया जा रहा था। जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।’ पुलिस और सेना ने फैक्ट्री मालिकों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और अधिकारियों को सभी जरूरी मदद और जांच के आदेश दिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.