माली में 180 जिहादियों को जेल से छोड़ा गया

माली में 180 जिहादियों को जेल से छोड़ा गया

  •  
  • Publish Date - October 5, 2020 / 04:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

बमाको, पांच अक्टूबर (एपी) माली के अधिकारियों ने राजधानी की एक जेल से 180 इस्लामी कट्टरपंथियों को रिहा किया और उन्हें देश के उत्तरी हिस्से में हवाई मार्ग से ले जाया गया।

एक अधिकारी ने रविवार को देर रात इस बात की पुष्टि की

इससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके बदले में जिहादियों द्वारा बंधक बनाए गए विपक्ष के एक जानेमाने नेता जल्द रिहा हो सकते हैं। वह छह महीने से जिहादियों के कब्जे में हैं।

सोमैला सिसे (70) को मार्च में अगवा किया गया था। माना जाता है कि नेता को छोड़ने के बदले में जिहादी माली सरकार से कुछ कैदियों को छोड़ने की मांग कर रहे थे।

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को करीब 70 कैदियों को और रविवार को 110 कैदियों को छोड़ा गया है।

इस बारे में माली की सरकार की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।

एपी

मानसी प्रशांत

प्रशांत