बड़ा हादसा : नाव पलटने से 19 महिलाओं की मौत, करीब 100 लोग जा रहे थे बारात

boat accident in Pakistan : एक नाव के पलट जाने से 19 महिलाओं की डूबने से मौत हो गयी। नौका में करीब 100 लोग सवार थे।

बड़ा हादसा : नाव पलटने से 19 महिलाओं की मौत, करीब 100 लोग जा रहे थे बारात

corporation employees will protest

Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: July 18, 2022 11:44 pm IST

लाहौर। boat accident in Pakistan : पाकिस्तान में पंजाब और सिंध सीमा क्षेत्र के पास सिंधु नदी में एक नाव के पलट जाने की घटना में कम से कम 19 महिलाओं की डूबने से मौत हो गयी । नौका में सवार लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे । अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

यह भी पढ़ें:  हिंदुओं के घरों और मंदिर पर हमले के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

अधिकारियों ने कहा कि बरात में जा रहे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है । उन्होंने बताया कि नौका में करीब 100 लोग सवार थे । ये लोग रहीम यार खान से करीब 65 किलोमीटर दूर मच्छका के एक कबीले के रहने वाले थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  बारिश ने खोली भवन निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल, छतों से टपक रहा पानी, कलेक्टर ने कही ये बात

boat accident in Pakistan : रहीम यार खान के उपायुक्त सैयद मूसा रजा ने मीडिया को बताया कि बचाव अभियान में विशेषज्ञ तैराकों, पांच एंबुलेंस और एक जल बचाव वैन समेत करीब 30 बचावकर्मी मौके पर मौजूद हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्नीस शव बरामद किये गये हैं और ये सभी महिलायें हैं । हम शेष यात्रियों की तलाश कर रहे हैं ।’’

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में