Bilaspur Picnic accident : पिकनिक स्पॉट से रहस्यमयी ढंग से गायब हुए रेलवे अधिकारी और उनका साला, खोजबीन में जुटी पुलिस

बिलासपुर के बिल्हा एनिकट पिकनिक स्पॉट से रेलवे अधिकारी और उनका साला रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए। दोनों के तेज बहाव में बहने की आशंका, पुलिस और गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी।

Bilaspur Picnic accident : पिकनिक स्पॉट से रहस्यमयी ढंग से गायब हुए रेलवे अधिकारी और उनका साला, खोजबीन में जुटी पुलिस

Bilaspur News

Modified Date: November 2, 2025 / 01:31 pm IST
Published Date: November 2, 2025 1:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर के बिल्हा एनिकट से रेलवे अधिकारी और उनका साला लापता
  • तेज बहाव में बहने की आशंका
  • पुलिस और गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी

Bilaspur picnic accident बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। बिल्हा के एनीकट से रेलवे अधिकारी के अचानक गायब होने से पूरे इलाके में खलबली मच गई है। आधिकारी के साथ उनका साला भी मौके से लापता है। दोनों पिकनिक मनाने के लिए एनिकट गए थे।आशंका जताई जा रही है की दोनों तेज बहाव की चपेट में आ गाए है। फिलहाल दोनों की तलाश में बिल्हा पुलिस जुट चुकी है। फिलहाल दोनों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Bilaspur picnic accident जानकारी के अनुसार पूरा मामला बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट एनीकट का है। यहाँ रेल्वे अधिकारी और उनका साला एनिकट पिकनिक पर मनाने गए थे। दोनों अचानक यहाँ से गायब हो गए ,जब पूरा दिन दोनों घर नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो गए। इस पूरी घटना की सूचना परिजनों ने बिल्हा पुलिस को दी, जिसके बाद दोनों की तलाश में पुलिस ने शुरू की। आशंका जताई जा रही है दोनों तेज बहाव की चपेट में आ चुके है। पुलिस की टीम ने गोताखोरों की मदद से रेलवे अधिकारी और उनके साले की तलाश शुरू कर दी है।

 ⁠

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।