अमेरिकी टीके की दान दी गईं 30 लाख खुराक ग्वाटेमाला पहुंचीं

अमेरिकी टीके की दान दी गईं 30 लाख खुराक ग्वाटेमाला पहुंचीं

  •  
  • Publish Date - July 21, 2021 / 05:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

मेक्सिको सिटी, 21 जुलाई (एपी) अमेरिका द्वारा दान की गईं कोरोना वायरस रोधी मॉडर्ना टीके की 30 लाख खुराक ग्वाटेमाला पहुंच गई हैं।

हवाई मार्ग से 30 लाख खुराक की खेप ग्वाटेमाला सिटी पहुंचीं। इसी के साथ अमेरिका ग्वाटेमाला को अब तक 45 लाख खुराक दान कर चुका है।

स्वास्थ्य मंत्री अमेलिया फ्लोरेस ने बताया कि यह देश को मिली अब तक की सबसे बड़ी खेप है और इससे 40 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के टीकाकरण की अनुमति मिलेगी।

प्रदर्शनकारियों ने हालिया सप्ताह में ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति अलेजांद्रो गियामात्तेई के इस्तीफे के मांग की है। उनका कहना है कि सरकार कोरोना वायरस महामारी के प्रबंधन में नाकाम रही है।

एपी

सिम्मी मनीषा

मनीषा