उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में सैन्य अभियान में टीटीपी के 31 आतंकवादी मारे गए: सेना

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में सैन्य अभियान में टीटीपी के 31 आतंकवादी मारे गए: सेना

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 08:54 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 08:54 PM IST

पेशावर, 15 सितंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कम से कम 31 आतंकवादी मारे गए। सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि दो अलग-अलग खुफिया-आधारित अभियान क्रमशः 13 और 14 सितंबर को खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवात और बन्नू जिलों में चलाए गए।

इसमें कहा गया है कि पहले अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला किया और भीषण गोलीबारी के बाद 14 आतंकवादी मारे गए।

इसमें कहा गया है कि बन्नू में एक और अभियान चलाया गया, जहां गोलीबारी में 17 और आतंकवादी मारे गए।

इससे पहले शनिवार को आईएसपीआर ने कहा था कि सेना ने 10 से 13 सितंबर के बीच 45 आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं, खैबर पख्तूनख्वा में इन अभियानों के दौरान 19 सैनिक भी मारे गए।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि अफगानिस्तान को आतंकवादियों का साथ देने या पाकिस्तान के साथ खड़े होने के बीच चुनाव करना होगा।

पाकिस्तान में हाल ही में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है, मुख्यतः अफगानिस्तान की सीमा से लगे प्रांतों में।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप