cg weather update today: कम होगी या फिर और बढ़ेगी ठंड, इस दिन से सूर्य देव दिखाएंगे अपने तेवर, जानें आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम

cg weather update today: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में अब तापमान बढ़ने लगा है। तापमान बढ़ने के कारण ठंड में कमी आ रही है।

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 08:06 AM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 08:15 AM IST

cg weather update today/Image Credit: IBC24.im File Photo

HIGHLIGHTS
  • रायपुर समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में अब तापमान बढ़ने लगा है।
  • तापमान बढ़ने के कारण अब ठंड में कमी आ रही है।
  • रायपुर में दोपहर के समय लोगों को गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है।

cg weather update today: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में अब तापमान बढ़ने लगा है। तापमान बढ़ने के कारण अब ठंड में कमी आ रही है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में दोपहर के समय गर्मी का एहसास होना शुरू कर दिया। अमूमन मकर संक्रांति के बाद ठंड में कमी आती है (cg weather update today) और अब ऐसा हो भी रहा है। वहीं मौसम विभाग ने भी कहा था कि, आने वाले दिनों में प्रदेश में 3 डिग्री तक तापमान बढ़ेगा। हालांकि मौसम विभाग ने कुछ दिनों तक ठंड का असर रहने की भी बात कही है। मौसम विभाग ने फ़िलहाल कुछ जिलों में कोहरा छाए रहने के साथ ठंड पड़ने का अनुमान जताया है।

इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट

cg weather update today: मौसम विभाग ने, राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर समेत 10 से (cg weather update today)  ज्यादा जिलों में कोहरा छाए रहने के साथ ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, अंबिकापुर, बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, जशपुर और बलरामपुर में कोहरा छाए रहने के साथ ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है। (cg weather update today) मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान सामान्य होगा और लोगों को कड़ाके की ठंड से छुटकारा मिलेगा।

राजधानी में कैसा रहेगा मौसम

cg weather update today:  वहीं बात अगर प्रदेश की राजधानी रायपुर के बारे में की जाए तो, राजधानी रायपुर में अब धीरे-धीरे (cg weather update today) तापमान बढ़ने लगा हैं। दोपहर के समय लोगों को गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसारम रायपुर और आस-पास के इलाको में आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा। तापमान बढ़ने की वजह से रायपुर में अब-धीरे ठंड का असर कम होता जाएगा।

इन्हे भी पढ़ें:-