हिंद महासागर में समा गई 34 जिंदगी, प्रवासियों को लेकर जा रही नाव पलटी, कई लोगों की तलाश जारी
34 lives lost in Indian Ocean, boat carrying migrants overturned
Congress leader DB Inamdar passed away
अंतानानारिवो : मेडागास्कर के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि प्रवासियों को लेकर जा रही एक नौका हिंद महासागर में पलट गई। इस घटना के कारण अब तक 34 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस नौका पर 58 यात्री सवार थे, जो बिना वैध अनुमति के मयोटे की ओर जा रहे थे।
समुद्री प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि अप्रवासियों को लेक जा रही नौका शनिवार देर रात को मेडागास्कर के उत्तर-पश्चिमी तट के पास डूब गई थी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे में जान गंवाने वाले लोग एंबिलोब, तमतावे और माजुंगा के निवासी थे।

Facebook



