फिलीपींस के एक कसीनो में फायरिंग से 34 लोगों की मौत, IS ने ली ज़िम्मेदारी

फिलीपींस के एक कसीनो में फायरिंग से 34 लोगों की मौत, IS ने ली ज़िम्मेदारी

  •  
  • Publish Date - June 2, 2017 / 07:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

 

फिलीपींस के एक कसीनो में जमकर गोलीबारी के बाद आग लगने से 34 लोगों के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने हमलावर को मार गिराया. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है. यह घटना उस समय हुई जब हमलावर रिसॉर्ट्स वर्ल्ड मनीला (RWM) कसीनो में घुसा और गैंबलिंग मशीनों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. उसने वहां रखी मेजों को आग लगा दी. इसके बाद हमलावर स्टोर रूम में गया और वहां रखी करोड़ों की गेमिंग चिप चुरा लीं.

स्थानीय पुलिस ने हमलावर के मारे जाने की पुष्टि की है. उसके पास से एक मशीन गन और बंदूक बरामद हुई है. पुलिस इसे आतंकी हमला मानने से इनकार कर रही है. हालांकि आतंकी संगठन आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.