बंदरगाह पर हुए भीषण विस्फोट में 4 लोगों की मौत : ईरान

बंदरगाह पर हुए भीषण विस्फोट में 4 लोगों की मौत : ईरान

बंदरगाह पर हुए भीषण विस्फोट में 4 लोगों की मौत : ईरान
Modified Date: April 26, 2025 / 10:23 pm IST
Published Date: April 26, 2025 7:43 pm IST

तेहरान, 26 अप्रैल (एपी) दक्षिणी ईरान के एक बंदरगाह पर भीषण विस्फोट और उसके बाद आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

देश के आपदा प्रबंधन संगठन के प्रमुख बाबाक महमूदी ने सरकारी टेलीविजन पर यह घोषणा की।

बंदर अब्बास के ठीक बाहर शाहिद राजाई बंदरगाह पर हुए विस्फोट में कम से कम 516 अन्य लोग घायल हो गए हैं। यह इस्लामी गणराज्य के लिए कंटेनर शिपमेंट की एक प्रमुख सुविधा है, जहां से प्रति वर्ष लगभग आठ करोड़ टन माल की आवाजाही होती है।

 ⁠

सोशल मीडिया पर वीडियो में धमाके के बाद काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया।

सरकारी मीडिया फुटेज में घायलों को एक अस्पताल में जमा होते हुए दिखाया गया है, जहां एम्बुलेंस पहुंच रही थीं और चिकित्सक एक व्यक्ति को स्ट्रेचर पर ले जा रहे थे।

अधिकारियों ने कई घंटे बाद भी विस्फोट का कोई कारण नहीं बताया, हालांकि वीडियो से पता चला कि बंदरगाह पर जिस चीज में भी विस्फोट हुआ, वह अत्यधिक ज्वलनशील थी।

ईरान में औद्योगिक दुर्घटनाएं होती रहती हैं, खास तौर पर इसके पुराने तेल संयंत्रों में। लेकिन ईरानी सरकारी टीवी ने विस्फोट के कारण किसी भी ऊर्जा अवसंरचना को नुकसान पहुंचने की संभावना को खारिज कर दिया।

प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने ईरानी सरकारी टीवी को बताया कि प्रथम प्रतिक्रिया दल उस क्षेत्र में पहुंचने का प्रयास कर रहा है, जबकि अन्य लोग घटनास्थल को खाली करने का प्रयास कर रहे हैं।

हसनज़ादेह ने कहा कि विस्फोट राजाई बंदरगाह से आए कंटेनरों से हुआ, लेकिन उन्होंने विस्तार से नहीं बताया। सरकारी टीवी ने यह भी बताया कि विस्फोट के कारण एक इमारत ढह गई, हालांकि तत्काल कोई अन्य विवरण नहीं दिया गया।

गृह मंत्रालय ने कहा कि उसने घटना की जांच शुरू कर दी है।

राजाई बंदरगाह ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 1,050 किलोमीटर दूर होर्मुज जलडमरूमध्य पर स्थित है। होर्मुज फारस की खाड़ी में एक संकरा मार्ग है, जिसके रास्ते 20 प्रतिशत तेल का व्यापार होता है।

एपी

प्रशांत दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।