इस यूनिवर्सिटी ने लड़कियों के स्मार्टफोन यूज करने पर लगाया बैन, लगेगा 5000 रुपए जुर्माना

इस यूनिवर्सिटी ने लड़कियों के स्मार्टफोन यूज करने पर लगाया बैनः 5000 rs fine will be imposed for using mobile in Pakhtunkhwa University

  •  
  • Publish Date - April 21, 2022 / 02:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नई दिल्लीः 5000 rs fine for using mobile पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा स्थित महिला विश्वविद्यालय स्वाबी नें छात्राओं के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्राओं को कॉलेज परिसर में स्मार्टफोन नहीं उपयोग करने का आदेश दिया है। यदि विद्यार्थी इस नियम का उल्लघंन करते है तो उनसे 5,000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना जारी की गई है।

Read more :  ‘5 साल में अमेरिका से भी अच्छी दिखेंगी छत्तीसगढ़ की सड़कें’, NH के लिए मिलेगा 1 लाख करोड़ 

5000 rs fine for using mobile मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूनिवर्सिटी ने तर्क दिया है कि छात्राएं विश्वविद्यालय के समय के दौरान सोशल मीडिया एप्लिकेशंस का इस्तेमाल करती हैं, जो उनकी शिक्षा, व्यवहार और प्रदर्शन को प्रभावित करता है। इसलिए, यह निर्देश दिया जाता है कि छात्राएं विश्वविद्यालय में रहने के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें। यदि इस निर्देश का उल्लंघन किया जाता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और 5,000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

बता दें कि इससे पहले भी यह विश्वविद्यालय अपने प्रतिबंध को लेकर सुर्खियों में रहा है। पिछले साल मई में, पेशावर विश्वविद्यालय ने स्टूडेंट्स को नए ड्रेस कोड का पालन करने और हर समय अपने चेस्ट कार्ड को पहनने का निर्देश दिया था। विश्वविद्यालय ने नए नियमों के तहत भारी मेकअप, आभूषण और महंगे हैंडबैग पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। छात्राओं के अलावा छात्रों को भी औपचारिक और सभ्य ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश दिया गया था।

Read more :  रोहित शर्मा और बुमराह को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, मिला क्रिकेट का सबसे पुराना अवॉर्ड