नेपाल में 5.2 तीव्रता का भूंकप |

नेपाल में 5.2 तीव्रता का भूंकप

नेपाल में 5.2 तीव्रता का भूंकप

:   Modified Date:  April 1, 2023 / 08:00 PM IST, Published Date : April 1, 2023/8:00 pm IST

काठमांडू, एक अप्रैल (भाषा) नेपाल के दोलखा जिले के सूरी में शनिवार सुबह मध्यम तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी।

केंद्र के अनुसार काठमांडू से 180 किलोमीटर पूर्व में दोलखा में पूर्वाह्न 11 बजकर 27 मिनट पर 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप ओखलधुंगा, रमेच्छप, सिंधुपाल चौक और नुवाकोट जिलों के साथ-साथ काठमांडू घाटी में भी अनुभव किया गया।

हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है।

इससे पहले, शुक्रवार देर रात 3 बजकर 19 मिनट पर काठमांडू से 130 किलोमीटर पश्चिम में गोरखा जिले में 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

अप्रैल 2015 में, नेपाल में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें लगभग 9,000 लोग मारे गए थे और लगभग 22,000 अन्य घायल हुए थे। इस भूकंप में 800,000 से अधिक घर और स्कूल इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)