खान यूनिस (गाजा), 15 मई (एपी) दक्षिण गाजा में एक अस्पताल ने कहा कि खान यूनिस शहर में बीती रात हुए हवाई हमलों में 54 लोगों की मौत हो गई।
‘एसोसिएटेड प्रेस’ के कैमरामैन के अनुसार, शहर में बृहस्पतिवार रात 10 हवाई हमले हुए और उन्होंने नासिर अस्पताल में मुर्दाघर में कई शव देखे हैं।
कुछ शव टुकड़ों में अस्पताल लाए गए जबकि कुछ थैले लाए गए, जिनमें कई लोगों के अंग थे। अस्पताल के मुर्दाघर ने 54 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
इससे पहले बुधवार को उत्तरी और दक्षिणी गाजा में हुई भीषण बमबारी में 70 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 20 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मध्य एशिया की यात्रा पर हैं। हालांकि वह इजराइल नहीं जाएंगे। ट्रंप की इस यात्रा से संघर्ष विराम समझौता होने या गाजा के लिए नए सिरे से मानवीय मदद भेजे जाने की उम्मीद की जा रही है।
इजराइल ने गाजा में सहायता सामग्री की आपूर्ति पर रोक लगा रखी है।
एपी जोहेब मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)