Fire in Shopping Mall: शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 60 से ज्यादा लोगों की मौत, मची अफरातफरी

Fire in Shopping Mall: शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 60 से ज्यादा लोगों की मौत, मची अफरातफरी

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 03:24 PM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 03:26 PM IST

Fire in Firecracker Factory/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • 61 लोगों की मौत
  • अधिकतर की दम घुटने से जान गई
  • मॉल केवल एक सप्ताह पहले खोला गया था

बगदाद: Fire in Shopping Mall इराक के पूर्वी वासित प्रांत में स्थित एक मॉल में बुधवार को लगी भीषण आग में महिलाओं और बच्चों समेत 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह शॉपिंग मॉल हाल ही में खुला था। इराक के गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि कुत शहर में स्थित इस मॉल में बुधवार को देर शाम आग लगी जिसमें 61 लोग मारे गए हैं। बयान के अनुसार, ज्यादातर लोगों की जान दम घुटने से गई।

Read More: Ujjain News: सरकारी स्कूल में शिक्षक का शर्मनाक कांड! भारत माता की तस्वीर जलाई, बच्चों पर नमाज पढ़ने का दबाव

Fire in Shopping Mall बयान में बताया गया है कि बुरी तरह जल चुके 14 शवों की पहचान नहीं हो पाई है। बयान के अनुसार, पूर्वी इराक के वासित प्रांत में स्थित इस मॉल की पांच मंजिला इमारत से नागरिक सुरक्षा दलों ने 45 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जो आग की वजह से अंदर फंस गए थे। यह मॉल केवल एक सप्ताह पहले ही खोला गया है। इस मॉल में एक रेस्टोरेंट और सुपरमार्केट भी हैं। सरकारी इराकी समाचार एजेंसी के अनुसार, कई लोग अब भी लापता हैं। स्थानीय मीडिया में जारी तस्वीरों और वीडियो में पूरी इमारत को आग की लपटों में घिरी नजर आ रही है।

Read More: Chandan Mishra Live Murder: अस्पताल में घुसकर गैंगस्टर की निर्मम हत्या.. पैरोल लेकर करा रहा था इलाज, क़त्ल का Live वीडियो आया सामने

प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद अल-मैय्येह ने इस भीषण हादसे पर तीन दिन के शोक की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच जारी है और मॉल एवं इमारत के मालिकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। अल-मैय्येह ने कहा, ‘‘हम निर्दोष पीड़ितों के परिवारों को आश्वस्त करते हैं कि इस घटना के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।’’ उन्होंने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर जारी कर दी जाएगी।

Read MoreBilaspur News: ‘पति नहीं बना पाता यौन संबंध’.. तलाक लेने बीवी ने पति पर लगाए थे नपुंसक होने के आरोप, अब कोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार

इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सूदानी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने गृह मंत्री को घटनास्थल पर जाकर जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उपाय करने के निर्देश दिए हैं। गवर्नर ने इस त्रासदी पर तीन दिनों के शोक की घोषणा की है। इराक में भवन निर्माण के मजबूत मानक न होने के कारण पहले भी इस तरह की दुखद घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जुलाई 2021 में नसीरियाह शहर के एक अस्पताल में लगी आग में 60 से 92 लोगों की जान गई थी। वहीं, 2023 में निनवे प्रांत के हमदानिया इलाके में एक शादी समारोह के दौरान हॉल में लगी आग में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान आतिशबाजी हो रही थी और तभी छत पर लगे पैनलों में आग लग गई थी।

आग कैसे लगी थी?

अभी तक आग लगने के सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट 48 घंटे में आने की उम्मीद है।

क्या मॉल में आग से बचाव के उपाय थे?

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, मॉल में पर्याप्त अग्नि सुरक्षा उपाय नहीं थे, जो इस भारी नुकसान का कारण बने।

क्या मॉल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है?

हाँ, मॉल और इमारत के मालिकों के खिलाफ मामले दर्ज कर दिए गए हैं।