Chandan Mishra Live Murder: अस्पताल में घुसकर गैंगस्टर की निर्मम हत्या.. पैरोल लेकर करा रहा था इलाज, क़त्ल का Live वीडियो आया सामने

बिहार : पटना में पैरोल पर बाहर आए हत्या के दोषी को गोली मारी गई, मौत

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 02:06 PM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 03:03 PM IST

Gangster Chandan Mishra Live Murder in Patna || Image- IANS News File

HIGHLIGHTS
  • अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या
  • पैरोल पर बाहर आया था हत्या का दोषी
  • आरजेडी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Chandan Mishra Live Murder: पटना: पटना स्थित एक निजी अस्पताल में हथियारबंद कुछ लोगों ने पैरोल पर जेल से बाहर आए हत्या के दोषी को बृहस्पतिवार को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान बक्सर जिले के निवासी चंदन के रूप में हुई है और वह इलाज के लिए अस्पताल गया था। पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हत्या के एक मामले में दोषी ठहराया गया यह व्यक्ति बेऊर जेल में बंद था और पैरोल पर बाहर आने के बाद इलाज के लिए अस्पताल गया था।’’

READ MORE: CG Vidhan Sabha Award: उत्कृष्ट विधायक सम्मान मिलने पर भावुक हुईं भाजपा विधायक भावना बोहरा, कहा- जनता के भरोसे से पहुंची विधानसभा तक

पैरोल पर बाहर था Chandan Mishra

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस को सूचना मिली कि बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पटना के एक निजी अस्पताल में कुछ हथियारबंद लोगों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। घटना उस समय हुई जब वह अस्पताल में इलाज के लिए आया था। वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था।’’ अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पुरानी रंजिश का मामला प्रतीत होता है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर आरोप लगाया, ‘‘सरकारी अपराधियों ने अस्पताल में भर्ती मरीज को आईसीयू में घुसकर मारी गोली। बिहार में कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं? 2005 से पहले ऐसे होता था जी?’’

RJD ने साधा निशाना

Chandan Mishra Live Murder: पूर्णिया से निर्दलीय लोकसभा सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी आरोप लगाया कि इस गोलीबारी ने नीतीश कुमार सरकार की पोल खोल दी है। उन्होंने दावा किया, ‘‘राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। मैं राज्यपाल से मिलकर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करूंगा। अपराधियों को उनकी जाति के आधार पर मारा जा रहा है।’’

यादव अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एक अलग घटना में, बृहस्पतिवार सुबह पटना के शाहपुर इलाके में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की उसके घर के बाहर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान शुभम उर्फ बंटी के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि उस व्यक्ति की घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। शुभम पर धारदार हथियारों से हमला किया गया।’’

READ ALSO: Train Cancelled List July 2025: दुर्ग-बिलासपुर के बीच 8 ट्रेनें कैंसिल.. 19 और 20 जुलाई को ठप्प रहेगा संचालन, यात्रा से पहले देखें ले अपडेट

Chandan Mishra Live Murder: पटना सिटी पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘शुभम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।’’ उन्होंने बताया कि हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रश्न 1: चंदन मिश्रा की हत्या कहां और कब हुई?

उत्तर: चंदन मिश्रा की हत्या पटना के एक निजी अस्पताल में गुरुवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे हुई, जब वह इलाज के लिए अस्पताल आया था।

प्रश्न 2: चंदन मिश्रा कौन था और वह जेल से बाहर कैसे आया था?

उत्तर: चंदन मिश्रा बक्सर का निवासी और हत्या का दोषी था। वह बेऊर जेल में बंद था और इलाज के लिए पैरोल पर बाहर आया था।

प्रश्न 3: पुलिस और नेताओं की इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया रही?

उत्तर: पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। राजद नेता तेजस्वी यादव और सांसद पप्पू यादव ने इस घटना पर राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।