गाजा में अमेरिकी समूह के मानवीय काफिलों या सहायता वितरण केन्द्रों के पास 613 हत्याएं हुईं : संरा

गाजा में अमेरिकी समूह के मानवीय काफिलों या सहायता वितरण केन्द्रों के पास 613 हत्याएं हुईं : संरा

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 04:29 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 04:29 PM IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), चार जुलाई (एपी) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि मई के अंत में अपना परिचालन शुरू करने के बाद से अब तक इजराइल समर्थित अमेरिकी संगठन द्वारा संचालित मानवीय काफिलों और सहायता वितरण केन्द्रों के पास गाजा में 613 हत्याएं दर्ज की गई हैं।

प्रवक्ता रवीना शमदासानी ने कहा कि मानवाधिकार कार्यालय हत्याओं की जिम्मेदारी तय करने में सक्षम नहीं है। उन्होंने लेकिन कहा कि “यह स्पष्ट है कि इजराइली सेना ने गाजा मानवतावादी फाउंडेशन द्वारा संचालित वितरण बिंदुओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे फलस्तीनियों पर गोलाबारी की है।”

उन्होंने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कितनी हत्याएं जीएचएफ स्थलों पर हुईं तथा कितनी काफिलों के निकट हुईं।

नियमित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए शमदासानी ने कहा कि ये आंकड़े 27 मई से 27 जून तक की अवधि के हैं और तब से लेकर अब तक “और भी घटनाएं हुई है”।

उन्होंने कहा कि वह यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त के कार्यालय की आंतरिक स्थिति रिपोर्ट पर आधारित है।

शमदासानी ने कहा कि मानक जांच प्रक्रियाओं के माध्यम से संकलित आंकड़े पूरी तस्वीर पेश करने में सक्षम नहीं हैं, और “हम शायद कभी भी यहां हो रही घटनाओं के पूर्ण पैमाने को नहीं समझ पाएंगे, क्योंकि इन क्षेत्रों में संयुक्त राष्ट्र की टीमों की पहुंच नहीं है।”

एपी प्रशांत पवनेश

पवनेश