भारत में चीनी दूतावास अब वीजा आवेदन ऑनलाइन स्वीकार करेगा: चीनी ऑनलाइन पोर्टल

भारत में चीनी दूतावास अब वीजा आवेदन ऑनलाइन स्वीकार करेगा: चीनी ऑनलाइन पोर्टल

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 11:04 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 11:04 PM IST

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 22 दिसंबर (भाषा) दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने भारतीय पासपोर्ट धारकों को ऑनलाइन वीज़ा आवेदन की सुविधा प्रदान करने के लिए ‘चीन ऑनलाइन वीजा एप्लिकेशन सिस्टम’ शुरू किया है। यह जानकारी एक सोशल मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को दी गई।

शेनझेन स्थित चीनी ऑनलाइन पोर्टल ग्रेटर बे एरिया (जीबीए) के अनुसार, यह प्रक्रिया पिछली प्रक्रिया की तुलना में आसान है, जिसमें आवेदकों को कई कागजी दस्तावेज भौतिक तौर पर प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती थी।

इससे पहले, भारत में चीनी दूतावास ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘वीचैट’ पर घोषणा की थी कि ऑनलाइन वीजा सेवा प्रणाली 22 दिसंबर से शुरू की जाएगी।

दूतावास ने कहा था कि चीनी ऑनलाइन वीजा आवेदन प्रणाली को भारत में चीनी दूतावास द्वारा 22 दिसंबर 2025 को आधिकारिक तौर पर शुरू किया जाएगा।

उसने कहा कि आवेदक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरने और आवेदन सामग्री अपलोड कर सकते हैं।

जीबीए की रिपोर्ट में कहा गया है कि पात्र आवेदक — पर्यटक (एल), व्यावसायिक (एम), छात्र (एक्स) और कार्य (जेड) — वीजा के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से फॉर्म भर सकते हैं, दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं और बायोमेट्रिक प्रक्रिया कर सकते हैं।

इस महीने की शुरुआत में, भारत ने चीनी पेशेवरों के लिए व्यावसायिक वीजा जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कदम उठाए थे। हालांकि, सभी चीनी वीजा आवेदकों के लिए मौजूदा जांच प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

भाषा

अमित सुभाष

सुभाष