अर्जेंटीना में 6.6 तीव्रता का भूकंप, चिली में भी झटके महसूस किए गए

अर्जेंटीना में 6.6 तीव्रता का भूकंप, चिली में भी झटके महसूस किए गए

  •  
  • Publish Date - July 17, 2023 / 10:25 AM IST,
    Updated On - July 17, 2023 / 10:25 AM IST

ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना), 17 जुलाई (भाषा) अर्जेंटीना में रविवार को 6.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके चिली में भी महसूस किए गए।

अधिकारियों ने इस दौरान किसी भी तरह का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं दी है।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र पश्चिमी अर्जेंटीना के न्यूक्वेन प्रांत में लोन्कोप्यु शहर से 25 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था। भूकंप 171 किलोमीटर की गहराई में आया।

पड़ोसी देश चिली के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। अर्जेंटीना और चिली के अधिकारियों ने भूकंप से किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं दी है।

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी