ट्रक के टायर फटने से बड़ा हादसा, 7 सैनिकों की मौत, कई की हालत गंभीर

ट्रक के टायर फटने से बड़ा हादसा, 7 सैनिकों की मौत, कई की हालत गंभीर! 7 soldiers killed in army truck accident

  •  
  • Publish Date - October 17, 2022 / 05:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

मनीला: 7 soldiers killed in army truck मध्य फिलीपीन में सेना का एक ट्रक टायर फटने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सात सैनिकों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Read More: IND vs AUS : आखिरी ओवर में शमी ने बरपाया कहर, ताबड़तोड़ विकेट लेकर पलट दिया गेम, भारत ने जीता मैच

7 soldiers killed in army truck पुलिस ने बताया कि बारिश के कारण ट्रक का टायर फट गया और वाहन पलटकर सड़क किनारे खड़े एक ‘सीमेंट मिक्सर’ से टकरा गया। मस्बते प्रांत के तटीय शहर उसॉन में रविवार रात हुए इस हादसे में सेना के सात अन्य जवान घायल भी हो गए। सैनिक सेना के एक शिविर से भोजन व अन्य सामग्री प्राप्त करने के बाद वापस अपनी टुकड़ी की ओर जा रहे थे।

Read More: मां ने 2 साल के बच्चे के साथ किया ऐसा काम, मासूम ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, वीडियो वायरल

क्षेत्रीय सेना कमांडर मेजर जनरल एलेक्स लूना ने बताया कि इनमें से कुछ सैनिक खुफिया जानकारी जुटाने के एक ‘मिशन’ से लौट रहे थे। पुलिस के जांच अधिकारी सार्जेंट लादिस्लाओ जुमाओ ने बताया कि ट्रक का पीछे वाला एक टायर फटने से वाहन पलट गया और सड़क किनारे खड़े एक ‘सीमेंट मिक्सर’ से टकरा गया। हादसे में किसी तरह की साजिश के काई सबूत नहीं मिले हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक