Ukraine Russia War: यूक्रेन में फिर तबाही, रूसी मिसाइल हमले में 9 की मौत, 70 अन्य घायल

Ukraine Russia War: यूक्रेन में फिर तबाही, रूसी मिसाइल हमले में 9 की मौत, 70 अन्य घायल

Ukraine Russia War: यूक्रेन में फिर तबाही, रूसी मिसाइल हमले में 9 की मौत, 70 अन्य घायल

Ukraine Russia War | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 24, 2025 / 03:38 pm IST
Published Date: April 24, 2025 3:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रूस ने कीव पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया।
  • इस हमले में नौ लोगों की मौत और 70 अन्य लोग घायल हुए।
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने क्रीमिया को रूस को सौंपने के किसी भी प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

कीव: Ukraine Russia War रूस ने यूक्रेन पर बुधवार रात बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए जिनमें नौ लोगों की मौत हो गई और छह बच्चों सहित 70 अन्य लोग घायल हो गए। यूक्रेन के प्राधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ‘कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन’ ने अपने ‘टेलीग्राम’ चैनल पर बताया कि रूस ने कीव पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। प्रशासन ने बताया कि कम से कम 45 ड्रोन का पता लगाया गया है। उसने कहा कि यूक्रेन की वायु सेना बाद में इन आंकड़ों को अद्यतन करेगी।

Read More: Pahalgam Terror Attack Victims: ‘मेरे पति का सिर मेरी गोद में था और मैं कुछ नहीं कर सकी..’ शैलेश कलथिया की पत्नी ने सुनाई भयावह मंजर की कहानी 

Ukraine Russia War यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब शांति वार्ता ठप होती दिख रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह संभावित शांति योजना के तहत क्रीमिया को रूस को सौंपने के प्रस्ताव को ठुकराकर युद्ध को खींच रहे हैं। जेलेंस्की ने लंदन में बुधवार को अमेरिका, यूरोपीय और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच होने वाली उच्च स्तरीय वार्ता से पहले किसी भी समझौते के तहत यूक्रेन द्वारा रूस को क्षेत्र सौंपे जाने के विचार को खारिज कर दिया था। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा था, ‘‘इस बारे में कोई बात नहीं होगी। यह हमारी भूमि है, यूक्रेनी लोगों की भूमि है।’’

 ⁠

Read More: Owaisi on Terror Attack: ओवैसी ने उठाया पर्यटकों के सुरक्षा में चूक का सवाल.. पूछा, ‘कैसे सीमा पार आये आतंकी, कौन लेगा इसकी जिम्मेदारी?’

यूक्रेन के प्राधिकारियों ने बताया कि नौ लोगों की मौत हो गई है और छह बच्चों सहित 70 अन्य लोग घायल हुए हैं। यूक्रेन की ‘स्टेट इमरजेंसी सर्विस’ ने बताया कि कम से कम 42 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे के नीचे दबे शवों को खोजने के लिए बृहस्पतिवार सुबह से ही बचाव अभियान जारी है। शहर के सैन्य प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि इन हमलों के कारण कई आवासीय इमारतों में आग लगने की सूचना मिली है। यह हमला रात करीब एक बजे शुरू हुआ और इस दौरान कीव के कम से कम पांच इलाकों को निशाना बनाया गया। स्वियातोशिन्स्की जिले में हमले से क्षतिग्रस्त हुई एक आवासीय इमारत में आग लग गई।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।