Bhopal Crime News | Source : IBC24
लुइसविले: US Winter Deaths अमेरिका में कड़ाके की सर्दी के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। मारे गये लोगों में से आठ लोग केंटकी के रहने वाले थे और इनकी मौत भारी बारिश, के कारण नदियों के उफान पर होने और सड़कों पर पानी भर जाने के कारण हुई। केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने रविवार को कहा कि बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला जाना है।
Read More: महादेव की कृपा से बदलेगी इन पांच राशि के जातकों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली
US Winter Deaths बेशियर ने बताया कि कई मौतें कारों के पानी में फंस जाने के कारण हुईं, जिनमें एक मां और उसका सात वर्षीय बच्चा भी शामिल है। उन्होंने कहा, “इसलिए दोस्तों, अभी सड़कों पर न निकलें और सुरक्षित रहें।” बेशियर ने कहा, “यह खोज और बचाव का चरण है तथा मुझे उन सभी केंटकी के लोगों पर बहुत गर्व है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं।”
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने बताया कि बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों को अभी बाहर निकाला जाना है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राज्य के लिए आपदा घोषित कर दी है, जिससे संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी को पूरे राज्य में राहत कार्य शुरू करने का अधिकार मिल गया है। बेशियर ने कहा कि कई लोगों की मौत कारों के पानी में फंस जाने की वजह से हुईं, जिनमें एक मां और उसका सात साल की बच्चा भी शामिल है। उन्होंने लोगों से सड़कों पर न निकलने की अपील की।