Migrant Boat Sank: बीच समुद्र में डूबी प्रवासियों को ले जा रही नाव, देखते ही देखते चली गई 49 लोगों की जान
बीच समुद्र में डूबी प्रवासियों को ले जा रही नाव, A boat carrying migrants sank in the middle of the sea
काहिराः Migrant Boat Sank यमन तट के पास एक नौका डूबने से उस पर सवार कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई और 140 अन्य लापता हैं। प्रवासियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के संगठन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Read More : J&K Kathua Firing: जम्मू के कठुआ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर
Migrant Boat Sank संगठन के एक बयान के अनुसार, नौका पर करीब 260 सोमालियाई और इथोपियाई नागरिक सवार थे। नौका सोमालिया के उत्तरी तट से अदन की खाड़ी की 320 किलोमीटर की यात्रा पर थी, जब मंगलवार को यह यमन के दक्षिणी तट पर डूब गई।
Read More : UP Crime : पहले किया नाबालिग का अपहरण, फिर मिटाई हवस, अब दरिंदा पहुंचा सलाखों के पीछे
बयान में कहा गया है कि तलाश अभियान जारी है और अब तक 71 लोगों को बचा लिया गया है। मृतकों में 31 महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं।

Facebook



