Death After Eating Pizza: चिकन टिक्का मसाला Pizza के एक स्लाइस ने ली युवक की जान, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान
Death After Eating Pizza चिकन टिक्का मसाला Pizza बना काल! मिली थी ये चीज, बिगड़ी हालत, हुई मौत, ये वजह आई सामने
Death After Eating Pizza
Death After Eating Pizza: दुनियाभर में पिज्जा खाने के कई शौकीन है। लोग तरह तरह के फ्लेवर के पिज्जा खाते है। लेकिन हाल ही में एक खबर सामने आई है एक शख्स की पिज्जा खाने से मौत हो गई है। युवक ने पिज्जा का एक स्लाइज भी पूरा नहीं खाया था, कुछ ही बाइट खाने के बाद उसकी मौत हो गई। दरअसल युवक की मौत होने के बाद पोस्ट मॉर्टम में जो चीज निकलकर आई वो हैरान करने वाली थी।
Death After Eating Pizza: दरअसल, युवक की मौत मूंगफली वाले पिज्जा खाने से हुई। पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में युवक के पेट में मूंगफली के कुछ टुकड़े भी मिले। बता दें युवक को मूंगफली से एलर्जी थी, जसके चलते युवक की पिज्जा खाने से मौत हो गई। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार 23 साल के जेम्स इंग्लैंड के लीड्स के रहने वाले थे। शख्स की जब तबीयत खराब हुई थी, तब उसने डॉक्टर से फोन पर पूछा था कि क्या मेरी मौत हो जाएगी। तभी उनकी हालत बिगड़ने लगी। उन्होंने अपने लिए एंबुलेंस बुलाई। जब तक एंबुलेंस आई वो बेहोश हो चुके थे।
Death After Eating Pizza: उन्होंने चिकन टिक्का मसाला पिज्जा का एक स्लाइस से भी कम खाया था बाद में उनकी मौत हो गई। मौत के इस मामले की जांच में पता चला कि जेम्स, उनके फ्लैटमेट और एक दोस्त ने न्यूकास्ल के ददयाल रेस्टोरेंट से 10 जुलाई, 2020 में पिज्जा ऑर्डर किया था। जेम्स को 2010 में मूंगफली से एलर्जी हुई थी।
Death After Eating Pizza: वो इंटरनेट पर इंग्रीडिएंट सर्च करने के बाद ही कुछ खाते थे। लेकिन उन्होंने पिज्जा के इंग्रीडिएंट्स के बारे में रेस्टोरेंस से नहीं पूछा। अब कोर्ट मामले में सुनवाई कर रहा है। यहां जेम्स के दोस्त ने बताया कि उन्होंने एलर्जी को ठीक करने के लिए इंजेक्शन ढूंढा लेकिन कहीं नहीं मिला। पैथोलॉजिस्ट जेनिफर बोल्टन ने सुनवाई में बताया कि खाने की जांच में इसमें मूंगफली मिली पाई गई थी।
ये भी पढ़ें- Congress Reject Ram Temple Invitation: “कांग्रेस ने गंवा दिया प्रायश्चित करने का अच्छा मौका” जानें किसने कही ये बात

Facebook



