युद्ध अपराध के आरोपी एक लीबियाई नागरिक को जर्मनी में किया गया गिरफ्तार:आईसीसी

युद्ध अपराध के आरोपी एक लीबियाई नागरिक को जर्मनी में किया गया गिरफ्तार:आईसीसी

युद्ध अपराध के आरोपी एक लीबियाई नागरिक को जर्मनी में किया गया गिरफ्तार:आईसीसी
Modified Date: July 18, 2025 / 03:40 pm IST
Published Date: July 18, 2025 3:40 pm IST

हेग, 18 जुलाई (एपी) अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) ने शुक्रवार को घोषणा की कि मानवता के विरुद्ध अपराध और युद्ध अपराध के आरोपी एक लीबियाई नागरिक को जर्मनी में वारंट पर गिरफ्तार किया गया है।

खालिद मोहम्मद अली अल हिशरी कथित तौर पर त्रिपोली की मिरिगा जेल के सबसे वरिष्ठ अधिकारियों में से एक थे, जहां हजारों लोग बंद थे। उन्हें 10 जुलाई को अदालत द्वारा जारी वारंट के आधार पर बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘उन पर फरवरी 2015 से 2020 के प्रारंभ तक तक लीबिया में कथित तौर पर हुई हत्याओं, यातनाओं, बलात्कार और यौन हिंसा समेत मानवता के विरूद्ध अपराध और युद्ध अपराध करने या उनके लिए आदेश देने का संदेह है।’’

 ⁠

एल हिशरी को हेग ले जाने की कानूनी कार्यवाही पूरी होने तक जर्मनी में हिरासत में रखा जाएगा।

अदालत अपने गिरफ्तारी वारंट की तामील के लिए दूसरे देशों पर निर्भर करती है। अदालत ने एल हिशरी को हिरासत में लेने के लिए जर्मन अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

आईसीसी रजिस्ट्रार ओस्वाल्डो ज़ावाला गिलर ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं राष्ट्रीय अधिकारियों को अदालत के साथ उनके मज़बूत और निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं, जिससे हाल में यह गिरफ्तारी हुई।’’

एपी

राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में