म्यांमा में तख्तापलट का एक साल बीतने पर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

म्यांमा में तख्तापलट का एक साल बीतने पर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - February 22, 2022 / 05:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

बैंकाक, 22 फरवरी (एपी) म्यांमा में तख्तापलट कर सेना द्वारा सत्ता पर काबिज होने के एक साल पूरा होने पर मंगलवार को, विभिन्न शहरों में लोगों ने सैन्य शासन के विरोध में प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों और वीडियो में यांगून तथा अन्य शहरों में छोटे समूहों में लोगों को प्रदर्शन करते देखा गया।

गिरफ्तारी और घायल होने के डर से लोगों ने “फ्लैश मॉब” के रूप में प्रदर्शन किया जो कि सुरक्षाबलों के आते ही तितर-बितर हो जाते हैं। यांगून में प्रदर्शनकारियों ने, ग्रामीण इलाकों में हो रही सशस्त्र क्रांति और अन्य गतिविधियों के समर्थन में नारे लिखी हुईं तख्तियां प्रदर्शित की।

उन्होंने सेना के विरोध में नारे लगाए और आंदोलन के समर्थन में तीन अंगुलियों से सलामी दी जिसे “द हंगर गेम्स” फिल्म से अपनाया गया है। मांडले शहर में बौद्ध भिक्षुओं ने भिक्षा मांगते हुए विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। युवाओं ने सुबह सार्वजनिक इलाकों में सेना विरोधी नारे लिखे गए बैनर लहराए।

एपी यश नरेश

नरेश