फ्रोजन मछली के पैकेट की बाहरी सतह पर मिला जिंदा कोरोना वायरस, संक्रमण फैलने का खतरा

फ्रोजन मछली के पैकेट की बाहरी सतह पर मिला जिंदा कोरोना वायरस, संक्रमण फैलने का खतरा

  •  
  • Publish Date - October 18, 2020 / 03:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

बीजिंग: चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने छिंगदाओ बंदरगाह शहर में आयातित प्रशीतित समुद्री मछली के पैकेट की बाहरी सतह पर जीवित कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि की है। इसे दुनिया में ‘कोल्ड फूड चेन’ में वायरस मिलने की अपनी तरह की पहली घटना माना जा रहा है। शहर में हाल ही में कोविड-19 मामलों का एक ‘क्लस्टर’ सामने आया था। प्रशासन ने अपने सभी करीब 1.1 करोड़ नागरिकों की जांच करायी, लेकिन परीक्षण के बाद कोई नया ऐसा ‘क्लस्टर’ नहीं पाया गया।

Read More: अमित जोगी का बड़ा बयान, कहा- जोगी से ज्यादा डरते हैं जोगी के नाम से, मरणोपरांत भी परिवार का पीछा नहीं छोड़ रहे

जुलाई में चीन ने प्रशीतित झींगे के आयात पर अस्थायी रोक लगा दी थी क्योंकि पैकेटों और कंटेनर के अंदरूनी हिस्सों में यह घातक वायरस पाया गया था। ‘चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एडं प्रिवेंशन’ (सीडीसी) ने शनिवार को एक बयान में बताया कि उसे छिंगदाओ में आयातित कॉड मछली के पैकेट के बाहर जीवित वायरस मिला। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने सीडीसी के बयान के हवाले से खबर दी है कि शहर में हाल ही संक्रमण के मामले सामने आने के बाद उसके स्रोत की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ। उससे यह साबित हो गया कि जीवित कोरोना वायरस से संक्रमित डिब्बों के संपर्क में आने से संक्रमण फैल सकता है।

Read More: ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- तुलसी सिलावट नेता नहीं, बल्कि सेवक हैं जनता के, सिंधिया परिवार ने सांवेर को माना है अपना

हालांकि बयान में यह नहीं बताया कि ये पैकेट किस देश से आए थे। दुनिया में यह पहला मौका है, जब ‘कोल्ड-चेन फूड’ के पैकेट की बाहरी सतह पर जिंदा कोरोना वायरस मिला है। एजेंसी ने कहा कि चीन के बाजार में पहुंचे ‘कोल्ड चेन फूड’ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा बहुत कम है। उसने इस संबंध में हाल के न्यूक्लिक एसिड परीक्षण का हवाला दिया। उसके अनुसार 15 सितंबर तक देश के 24 प्रांत स्तर क्षेत्रों में 29.8 लाख नमूनों का परीक्षण किया, जिनमें से 670000 ‘कोल्ड चेन फूड’ से थे। सीडीसी ने बताया कि ‘कोल्ड फूड चेन’ या ‘फूड पैकेजिंग’ से सिर्फ 22 नमूने में वायरस मिला।

Read More: ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में किसान की हार्ट अटैक से मौत, श्रद्धांजलि देने के बाद सांसद ने शुरू किया संबोधन