कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद को मिला ये सम्मान, ‘विश्व में 50 हस्तियों’ की सूची में हासिल किया पहला स्थान

कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद को मिला ये सम्मान, 'विश्व में 50 हस्तियों' की सूची में हासिल किया पहला स्थान

  •  
  • Publish Date - December 9, 2020 / 07:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

लंदन, नौ दिसंबर (भाषा) कोविड-19 महामारी के दौरान असहाय लोगों की मदद करने को लेकर भारतीय अभिनेता सोनू सूद को दक्षिण एशियाई हस्तियों की सूची में शीर्ष स्थान पर नामित किया गया है। इस संबंध में अपनी तरह की पहली और एक अनूठी रैंकिंग बुधवार को यहां जारी की गई।

Read More News: सीएम शिवराज की नाराजगी के बाद कटनी कलेक्टर हटाए गए, नीमच एसपी का तबादला

ब्रिटेन के साप्ताहिक अखबार ‘ईस्टर्न आई’ द्वारा प्रकाशित ‘विश्व में 50 एशियाई हस्तियों’ की सूची में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए 47 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा।

Read More News: #IBC24AgainstDrugs: आदतन अपराधी कोकीन के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी की महिला मित्र को भी लिया हिरासत में

इस सूची के माध्यम से उन कलाकारों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने अपने काम से समाज में सकारात्मक छाप छोड़ी है और लोगों को प्रेरित किया है। सम्मान के प्रति आभार प्रकट करते हुए सूद ने कहा, “महामारी के दौरान मुझे एहसास हुआ कि अपने देश के लोगों की सहायता करना मेरा कर्तव्य है। ”

Read More News: मशहूर कवि और लेखक मंगलेश डबराल का निधन, कोरोना से थे संक्रमित, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

कोविड-19 लॉकडाउन के समय सूद ने भारतीय प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने में सहायता की थी, जिसके लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया।

Read More News:  सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने व्यापारियों के कार्यक्रम में कहा- एक वोट देकर आप किसी को खरीद नहीं लेते हैं, समस्या आती है तो रोने के लिए पहुंच जाते हैं

‘ईस्टर्न आई’ के संपादक असजद नजीर ने सूची तैयार की। उन्होंने कहा कि सूद इस सम्मान के हकदार हैं क्योंकि लॉकडाउन के समय दूसरों की सहायता करने के लिए किसी और हस्ती ने इतना काम नहीं किया।

Read More News: रुद्र अवतार में CM शिवराज, अधिकारियों को दो टूक- कॉन्फ्रेंस कोई कर्मकांड नहीं है, हर माह तय होगा एजेंडा