अफगानिस्तान में बाल कुपोषण में अब तक की सबसे तेज वृद्धि हुई: संयुक्त राष्ट्र एजेंसी

अफगानिस्तान में बाल कुपोषण में अब तक की सबसे तेज वृद्धि हुई: संयुक्त राष्ट्र एजेंसी

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 07:38 PM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 07:38 PM IST

इस्लामाबाद, चार अगस्त (एपी) अफगानिस्तान में बाल कुपोषण में अब तक की सबसे तीव्र वृद्धि हो रही है। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी विश्व खाद्य कार्यक्रम ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यूएन एजेंसी ने यह भी कहा कि देश के सबसे कमजोर परिवारों की मदद के लिए उसे 53.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर की आवश्यकता है।

अफगानिस्तान में लगभग एक करोड़ लोग (देश की एक-चौथाई आबादी) गंभीर खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं और हर तीन में से एक बच्चा अविकसित है।

विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने कहा कि बाल कुपोषण में वृद्धि पिछले दो वर्षों में आपातकालीन खाद्य सहायता में कमी से जुड़ी है, क्योंकि दानदाताओं का समर्थन कम हो रहा है। अप्रैल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक (अफगानिस्तान) को दी जाने वाली खाद्य सहायता बंद कर दी थी।

अमेरिका विश्व खाद्य कार्यक्रम का सबसे बड़ा वित्तपोषक रहा है, जिसने पिछले वर्ष मिले 9.8 अरब अमेरिकी डॉलर के दान में से 4.5 अरब अमेरिकी डॉलर प्रदान किए थे।

अफगानिस्तान में खाद्य असुरक्षा पड़ोसी देशों से बड़े पैमाने पर वापसी के कारण और भी बदतर हो रही है। पड़ोसी देश विदेशियों को निर्वासित कर रहे हैं, क्योंकि वे उन देशों में अवैध रूप से रह रहे हैं।

डब्ल्यूएफपी ने कहा कि उसने पिछले दो महीनों में ईरान से लौटने वाले 60,000 अफगानों को सहायता प्रदान की है, जो सीमा पार करने वालों का एक अंश मात्र है।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश