अफगानिस्तान: नई सरकार में महिलाओं को भी शामिल करेगा तालिबान, किया ये बड़ा ऐलान

Afghanistan तालिबान ने ‘आम माफी’ का ऐलान किया, महिलाओं से सरकार में शामिल होने की गुजारिश की

  •  
  • Publish Date - August 17, 2021 / 12:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

काबुल, (एपी) तालिबान के एक अधिकारी ने अफगानिस्तान में सभी के लिए ‘आम माफी’ का ऐलान करते हुए महिलाओं से सरकार में शामिल होने की गुजारिश की।

Read More News:  5 महीने बाद कोरोना के सबसे कम मामले आए सामने, बीते 24 घंटे में 25,166 संक्रमित मिले, 437 की हुई मौत

इस्लामी अमीरात संस्कृति आयुक्त के सदस्य ईनामुल्लाह समनगनी ने मंगलवार को अफगान के सरकारी टीवी पर यह टिप्पणी की जो अब तालिबान के कब्जे में है।

उन्होंने कहा, “ इस्लामी अमीरात नहीं चाहता है कि महिलाएं पीड़ित हों।”

Read More News:  अफगानिस्तान : जिस प्लेन से गिरे लोग, उसके अंदर का नजारा देख हैरान रह जाएंगे आप, सामने आई तस्वीर

तालिबान अफगानिस्तान के लिए इस्लामी अमीरात का इस्तेमाल करता है।

समनगनी ने कहा, “ सरकार का ढांचा पूरी तरह से साफ नहीं है, लेकिन हमारे तजुर्बे के आधार पर, इसमें पूर्ण इस्लामी नेतृत्व होना चाहिए और सभी पक्षों को इसमें शामिल करना चाहिए।”

Read More News:  एक भी अमेरिकी को नुकसान पहुंचा तो नतीजे होंगे भयंकर, बाइडन ने गनी पर फोड़ा बिगड़े हालात का ठीकरा