ICJ में 18 साल बाद फिर आमने-सामने भारत-पाकिस्तान, कुलभूषण जाधव को मिलेगा न्याय 

ICJ में 18 साल बाद फिर आमने-सामने भारत-पाकिस्तान, कुलभूषण जाधव को मिलेगा न्याय 

  •  
  • Publish Date - May 15, 2017 / 03:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

 

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में आज पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव के मामले की सुनवाई शुरू हो गई.. भारत ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पाकिस्तान ने मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है और बिना पक्ष सुने ही इस कुलभूषण को फांसी की सजा सुना दी। साथ ही यह वियाना कन्वेंशन का भी उल्ंघन है। इसके बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल कार्ट आॅफ जस्टिस पाकिस्तान का पक्ष सुनेगा जिसके बाद इस मामले में फैसला आने संभावना है खबर लिखे जाने तक कार्ट ने पाकिस्तान के उस विडियों को देखने से इनकार कर दिया था जिसे पाकिस्तान जाधव का कबूलनामा कहकर अभी तक पेश करता आया है। इससे साफ जाहिर होता है कोर्ट इस तरह के विडियों की विश्वास नहीं करता है।