Extramarital Affair: शादीशुदा शिक्षिका के अवैध संबंधों का खुलासा, प्रेमी से हुआ तीसरा बच्चा, महिला आयोग ने सुनाया बड़ा फैसला

शादीशुदा शिक्षिका के अवैध संबंधों का खुलासा, प्रेमी से हुआ तीसरा बच्चा...Extramarital Affair: Married teacher's illegal relationship exposed

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 10:12 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 10:12 PM IST

Extramarital Affair | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • कोरबा- शादीशुदा शिक्षिका के अवैध संबंधों का खुलासा,
  • महिला आयोग ने दी सेवा से बर्खास्तगी की सिफारिश,
  • शिक्षिका के तीसरे बच्चे पर विवाद,

कोरबा: Extramarital Affair:  कोरबा में राज्य महिला आयोग की जनसुनवाई में एक शिक्षिका की सेवा से बर्खास्तगी को लेकर निर्णय लिया गया। महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि शादीशुदा शिक्षिका का एक अन्य शख्स से प्रेम संबंध था। जिसके कारण उसने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों को प्रताड़ित कर रखा था।

Read More : Raisen Mob Lynching: एमपी में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए दो युवक, गायों के साथ लौट रहे थे, भीड़ ने की जमकर पिटाई, अस्पताल में हुई मौत

Extramarital Affair:  शिक्षिका की सास ने आयोग में न्याय के लिए शिकायत की थी जिस पर आज फैसला सुनाते हुए शिक्षिका को शासकीय सेवा से बर्खास्त कराने के निर्णय ससुराल पक्ष में दिया गया। उक्त प्रकरण की जांच में पाया गया कि शादीशुदा महिला शिक्षिका द्वारा एक अन्य शख्स के साथ प्रेम संबंध में है। प्रेमी से उसे तीसरा बच्चा भी हुआ। आयोग में ससुराल पक्ष की शिकायत के बाद तीसरे बच्चे के डीएनए जांच का निर्देश दिया गया था। जिसमें पहले तो शिक्षिका ने जांच कराने पर अपनी सहमति दी थी लेकिन बाद में उसने जांच कराने से इंकार कर दिया।

Read More : Brother Killed Sister: छत्तीसगढ़ में भाई का दरिंदापन, बहन ने इस बात से किया मना… तो सनकी ने की खौफनाक वारदात, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह

Extramarital Affair:  सुनवाई में शिक्षिका ने माना कि जिस शख्स के खिलाफ उसने पहले रेप का आरोप लगाकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी और उसे दोबारा दोषमुक्त कराया गया। जिससे उसे तीसरी संतान हुई। इस बात के स्वीकार करने के बाद राज्य महिला आयोग ने शिक्षिका के खिलाफ फैसला दिया गया। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि शासकीय नौकरी में रहते हुए कोई भी महिला या पुरूष शादीशुदा जिंदगी में तलाक लिये बगैर दूसरे अवैध रिश्ते में रहता है तो उसके उपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

Read More : Maoist Couple Surrender: 13 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया सरेंडर, 25 साल बाद छोड़ा हथियार, संगठन में संभालते थे ये जिम्मेदारियां, पुलिस के सामने खोले राज

Extramarital Affair:  अध्यक्ष कीरणमयी नायक ने बताया कि इस प्रकरण में आयोग ने सुनवाई करते हुए महिला शिक्षका को ससुराल पक्ष के साथ सुलह करने का मौका दिया है। इसके साथ ही आयोग ने ससुराल पक्ष को इस केस के फैसले के प्रमाणित काॅपी देकर सुलह नही होने पर शिक्षिका के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई के लिए आगे बढ़ सकते है। इस पूरे केस की सुनवाई के दौरान शिक्षिका के साथ पति ने रहने से इंकार करते हुए अपनी दोनों बेटियों को अपने साथ रखने की मांग की है। फिलहाल इस पूरे मामले में महिला आयोग के फैसले के बाद शादीशुदा होने के बाद भी अवैध रिश्ता रखने वाली शिक्षिका को बड़ा झटका लगा है।

शिक्षिका बर्खास्तगी मामला क्या है?

शिक्षिका बर्खास्तगी मामला कोरबा जिले का है, जहाँ एक विवाहित महिला शिक्षिका पर अपने पति और ससुराल पक्ष को प्रताड़ित करने और अवैध संबंध रखने का आरोप है, जिसके चलते राज्य महिला आयोग ने उसकी सेवा समाप्त करने की सिफारिश की।

शिक्षिका बर्खास्तगी मामले में राज्य महिला आयोग ने क्या निर्णय दिया?

शिक्षिका बर्खास्तगी मामले में राज्य महिला आयोग ने शिक्षिका को ससुराल पक्ष से सुलह का अवसर दिया है, और सुलह नहीं होने पर बर्खास्तगी की प्रक्रिया आगे बढ़ाने का निर्देश भी दिया।

शिक्षिका बर्खास्तगी मामले में डीएनए टेस्ट क्यों महत्वपूर्ण था?

इस शिक्षिका बर्खास्तगी मामले में तीसरे बच्चे की वैधता साबित करने के लिए डीएनए जांच का आदेश दिया गया था, जिसे शिक्षिका ने बाद में कराने से इनकार कर दिया, जिससे केस और मजबूत हुआ।

क्या शिक्षिका बर्खास्तगी मामले में पति ने भी बयान दिया?

हां, शिक्षिका बर्खास्तगी मामले की सुनवाई के दौरान पति ने शिक्षिका के साथ रहने से इनकार करते हुए अपनी दोनों बेटियों की कस्टडी मांगी।

क्या अवैध संबंध के चलते कोई सरकारी कर्मचारी नौकरी से निकाला जा सकता है?

जी हां, शिक्षिका बर्खास्तगी मामले में महिला आयोग ने स्पष्ट किया कि शासकीय सेवा में रहते हुए विवाहेतर संबंध गैरकानूनी माने जाते हैं और ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई और बर्खास्तगी संभव है।