होनोलूलू (अमेरिका), 29 सितंबर (एपी) हवाई के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को एक सैन्य अड्डे पर सैनिकों से बातचीत की कोशिश के दौरान कहासुनी होने के बाद एक हैंडगन के साथ भागे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
‘यूएस आर्मी गैरीसन हवाई’ के प्रवक्ता माइकल डोनेली ने बताया कि कोई गोली नहीं चली लेकिन सेना ने इसे ‘सक्रिय हमलावर स्थिति’ के रूप में लिया तथा ओहू के दो सैन्य अड्डों को कई घंटों के लिए बंद कर दिया गया।
द न्यूयार्क टाइम्स की खबर के अनुसार मौऊ पुलिस विभाग के प्रवक्ता अलाना पिको ने बताया कि पुलिस ने मोलोकाई द्वीप पर बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे ‘बिना किसी घटना’ के उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने यह नहीं बताया कि जब उसे गिरफ्तार किया गया तब उसके पास हथियार था या नहीं।
मोलोकाई ओहू के दक्षिणपूर्व में करीब 25 मील की दूरी पर है।
सेना ने स्कोफील्ड बैराक के लिए ‘आश्रयस्थल’ का आदेश जारी किया जिसे बाद में वापस ले लिया गया।
डोनेली ने बताया कि सेना संदिग्ध का पता लगाने के लिए पुलिस विभाग के साथ काम किया। उन्होंने बताया कि बाद में यह व्यक्ति स्कोफील्ड के पास मोटरसाइकिल पर नजर आया।
उन्होंने बताया कि वह सैनिकों से कथित रूप से बातचीत करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि वह कुछ अदला-बदली कर रहा था या कुछ बेच रहा था लेकिन किसी ने उसे टोका और फिर उनके बीच कहासुनी होने लगी।’’
एपी राजकुमार माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)