इथोपिया के तिग्रे में हवाई हमले में दर्जनों लोगों की मौत : प्रत्यक्षदर्शी

इथोपिया के तिग्रे में हवाई हमले में दर्जनों लोगों की मौत : प्रत्यक्षदर्शी

  •  
  • Publish Date - June 23, 2021 / 10:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नैरोबी (केन्या), 23 जून (एपी) इथोपिया के तिग्रे क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि मंगलवार को भीड़भाड़ वाले एक ग्रामीण बाजार पर हवाई हमला हुआ जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गयी।

सैनिकों ने चिकित्सा टीमों को घटनास्थल की ओर से जाने से रोक दिया। तिग्रे की क्षेत्रीय राजधानी के एक डॉक्टर ने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने ’80 से अधिक नागरिकों की मौत’ होने की सूचना दी है।

तोगोगा में हुआ कथित हवाई हमला नवंबर में संघर्ष शुरू होने के बाद से क्षेत्र में भीषण लड़ाई के बीच हुआ है। इस बीच इथोपिया के प्रधानमंत्री के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।

एपी अविनाश पवनेश

पवनेश