Covid-19 alert

Covid-19 alert: सावधान… सर्दी की आड़ में फिर से दस्तक दे सकता है कोरोना! अलर्ट जारी  

Covid-19 alert: सावधान... सर्दी की आड़ में फिर से दस्तक दे सकता है कोरोना! अलर्ट जारी Alert issued regarding Covid-19 in China

Edited By :   Modified Date:  November 14, 2023 / 10:31 AM IST, Published Date : November 14, 2023/10:26 am IST

नई दिल्ली। ठंड की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच चीन ने सर्दी के मौसम में कोविड-19 मामलों के बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है। बता दें कि चीन के शीर्ष सांस रोग विशेषज्ञ झोंग नानशन ने सर्दी के मौसम में मामलों के बढ़ने की चेतावनी देते हुए कहा है, कि  “वायरस में उत्परिवर्तन हो रहा है”।

Read more: Dulha Dulhan Viral Video: स्टेज पर ऐसी हरकत करना दूल्हा-दुल्हन को पड़ा भारी, वायरल वीडियो देख दहल जाएगा आपका भी दिल

जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील

मिली जानकारी के अनुसार, चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (चाइनीज सीडीसी) के आंकड़ों में यह सामने आया है कि अक्टूबर में देशभर में कोविड से 24 मौतें हुई हैं और कुल 209 नए गंभीर मामले सामने आए हैं। चीन में ये सभी मामले कोविड के एक्सबीबी वेरिएंट के विभिन्न प्रकारों से संक्रमित लोगों के हैं। चीन के शीर्ष सांस रोग विशेषज्ञ झोंग नानशन ने सर्दी के मौसम में कोविड-19 के मामलों में हल्की वृद्धि की चेतावनी देते हुए बुजुर्गों व संवेदनशील आबादी को जल्द से जल्द टीका लगवाने को कहा है।

ठंड में कोविड के मामलों में वृद्धि 

ठंड के चलते वायरस में उत्परिवर्तन हो रहा है और आम जनता की बीमारी से लड़ने की क्षमता कम हो रही है। क्योंकि उनका एंटीबॉडी का स्तर समय बीतने के साथ कम हो रहा है। सर्दी के मौसम में कोविड के मामलों में वृद्धि हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पतझड़ और सर्दी का मौसम फ्लू के उच्च खतरे के लिए जाना जाता है। इसलिए लोगों को दोनों प्रकार के संक्रमण के संभावित खतरे से सावधान रहने की जरूरत है।

Read more: Liquor Sale on Diwali: राजधानीवासी दिवाली के दौरान पी गए 525 करोड़ की दारू, सिर्फ बोतल बेचकर सरकार को हुई 200 करोड़ से अधिक की आय

2019 के अंत में महामारी के रूप में दी थी दस्तक

कोरोना वायरस सबसे पहले वूहान में सामने आने के बाद 2019 के अंत तक एक महामारी में तब्दील हो गया था। कोरोना ने दुनियाभर में भारी तबाही मचायी थी, जिसमें लाखों लोगों की जान चली गई और करोड़ों लोगों की सेहत को इसने प्रभावित किया था। भारत में भी कई लोगों की जान कोविड के चलते गई थी।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें