इंडोनेशिया के मेंटावाई द्वीप समूह में ‘स्पीडबोट’ पलटने की घटना में सभी 18 लोग बचे

इंडोनेशिया के मेंटावाई द्वीप समूह में 'स्पीडबोट' पलटने की घटना में सभी 18 लोग बचे

इंडोनेशिया के मेंटावाई द्वीप समूह में ‘स्पीडबोट’ पलटने की घटना में सभी 18 लोग बचे
Modified Date: July 15, 2025 / 05:54 pm IST
Published Date: July 15, 2025 5:54 pm IST

पदांग, 15 जुलाई (एपी) इंडोनेशिया के मेंटवाई द्वीप समूह के पास एक तूफान के दौरान पलटी ‘स्पीडबोट’ में सवार सभी लोगों को बचा लिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस ‘स्पीडबोट में कुल 18 लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी शामिल थे।

स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख लाहमुदिन ने बताया कि यह ‘स्पीडबोट’ रविवार को पश्चिमी सुमात्रा के मेंटावा द्वीप जिले के सिकाकाप शहर से तुआपे जत शहर तक नियमित दो घंटे की यात्रा पर निकली थी, तभी अचानक आए तूफ़ान के कारण यह पलट गई।

 ⁠

मेंटवाई द्वीप जिले के प्रमुख रिंटो वारदाना के अनुसार, तीन बच्चे और एक स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित दस यात्री मलबे से लटके हुए थे और उन्हें सोमवार को गुलुक गुलुक बीच पर पाया गया, जबकि अन्य एक व्यक्ति गांव मतोबे के पास मिला।

वारदाना ने बताया कि सात लोग, जिनमें दो चालक दल के सदस्य शामिल थे, कई घंटों तक पानी में तैरकर एक गांव पहुंच गए और मदद मांगी।

उन्होंने कहा कि उनकी तैराकी की क्षमता के कारण वे जीवित बच गए।

एपी योगेश माधव

माधव


लेखक के बारे में