सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की रूस यात्रा से द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग प्रगाढ़ हुआ: भारतीय दूतावास

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की रूस यात्रा से द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग प्रगाढ़ हुआ: भारतीय दूतावास

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की रूस यात्रा से द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग प्रगाढ़ हुआ: भारतीय दूतावास
Modified Date: May 25, 2025 / 12:44 pm IST
Published Date: May 25, 2025 12:44 pm IST

मॉस्को, 25 मई (भाषा) मॉस्को में स्थित भारतीय मिशन ने कहा कि भारत और रूस के बीच आपसी विश्वास और सहयोग पर आधारित संबंध समय पर खरे उतरे हैं तथा रूसी सांसदों, अधिकारियों व अन्य हितधारकों के साथ एक सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल की बातचीत ने वैश्विक एवं क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग को और प्रगाढ़ बनाया है।

द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की सांसद कनिमोई करुणानिधि के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद को लेकर रूस में था।

प्रतिनिधिमंडल ने रूस के हितधारकों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी देते हुए व्यापक चर्चा की।

 ⁠

मॉस्को में स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को एक बयान में कहा, “भारत और रूस के बीच आपसी विश्वास और सहयोग पर आधारित संबंध समय पर खरे उतरे हैं। ये संबंध दोनों देशों की विशेष रणनीतिक साझेदारी पर आधारित हैं।”

बयान में कहा गया कि “23-24 मई को रूसी सांसदों, अधिकारियों, वैचारिक संस्थाओं और मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक ने वैश्विक और क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को और प्रगाढ़ बनाया है।”

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में