तीसरे विश्व युद्ध की आहट! यूक्रेन में मिसाइलें बरसा रही कहर, जमीन के अंदर छिपे लोग

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के आदेश के बाद यूक्रेन में रूस की सेना ने चौतरफा हमला शुरू कर दिया है। रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में मिसाइलें बरसा रही है। वहीं समुद्र में खड़े जंगी जहाज भी यूक्रेन के इलाकों में आग बरसा रहे हैं।

तीसरे विश्व युद्ध की आहट! यूक्रेन में मिसाइलें बरसा रही कहर, जमीन के अंदर छिपे लोग

russia attack

Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: February 24, 2022 11:29 am IST

Ukraine Russia Vladimir Putin

कीव। रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के आदेश के बाद यूक्रेन में रूस की सेना ने चौतरफा हमला शुरू कर दिया है। रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में मिसाइलें बरसा रही है। वहीं समुद्र में खड़े जंगी जहाज भी यूक्रेन के इलाकों में आग बरसा रहे हैं। पुतिन ने ऐलान किया है कि वह यूक्रेन को हथियार विहिन करके छोड़ेंगे। उन्‍होंने नाटो देशों को चेतावनी दी है कि अगर उन्‍होंने रोकने की कोशिश की तो इतिहास में सबसे भीषण परिणाम भुगतने होंगे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

 ⁠

रूसी हमले के बाद लोग जमीन के नीचे बनाए गए शेल्‍टर होम में छिप गए हैं। रूस लगातार यूक्रेन के विभिन्‍न शहरों पर गोलाबारी कर रहा है। यूक्रेन के विदेश मंत्री दमयत्रो कुलेबा ने कहा है कि रूस ने आक्रमण शुरू कर दिया है और हमारे शहरों को हथियारों से निशाना बना रहा है। पूरे यूक्रेन में सैन्‍य ठिकानों के आसपास रॉकेट की बारिश हो रही है। रूसी सेना दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा और मरउपोल पहुंच गई है। उसने अपने दूतावास के लोगों को यूक्रेन से निकाल लिया है।

read more: बजट घोषणाओं के कारण समाज के सभी वर्गों में खुशी : डोटासरा
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि यह युद्ध की कार्रवाई है। यूक्रेन अपनी खुद से रक्षा करेगा और हम जीतेंगे। दुनिया पुतिन को रोके और वह उन्‍हें रोक सकती है। यह समय कार्रवाई करने का है। कीव में मौजूद संवाददाताओं ने भी कहा कि राजधानी में भीषण बम विस्‍फोट की आवाजें सुनी गई हैं। अलजजीरा के रिपोर्टर ने कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि जैसे गोले बरस रहे हों लेकिन यह हवाई हमला हो सकता है।’

read more: पुतिन की पूर्वी यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा, यूक्रेन के कई शहरों में सुनी गई धमाके की आवाजें
रिपोर्टर ने कहा, ‘अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट को हमले में निशाना बनाया गया है। हमें भरोसा नहीं है कि क्‍या यह गोले हैं या विस्‍फोट है। हमने सायरन की आवाजें सुनी हैं, इससे लगता है कि यह निश्चित रूप से राजधानी कीव में रूस का पूर्ण हमला शुरू हो गया है।’ संकट को देखते हुए यूक्रेन में मार्शल लॉ लागू करने की खबरें आ रही हैं। पुतिन ने आदेश दिया है कि यूक्रेन की सेना हथियार डाल दे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com