America bomb explosion video 2021 : समंदर में लग गई आग..जब अमेरिका ने फोड़ दिया 18,000 किलो का शक्तिशाली बम

America bomb explosion video 2021 : समंदर में लग गई आग..जब अमेरिका ने फोड़ दिया 18,000 किलो का शक्तिशाली बम

America bomb explosion video 2021 : समंदर में लग गई आग..जब अमेरिका ने फोड़ दिया 18,000 किलो का शक्तिशाली बम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: June 22, 2021 9:13 am IST

America bomb explosion video 2021

नई दिल्ली। अमेरिका लगातार अपने आपको सैन्य तौर पर मजबूत करने का प्रयास कर रहा है। हाल ही में अमेरिकी नौसेना ने अपने नए एयरक्राफ्ट कैरियर की टेस्टिंग के लिए विस्फोट किया जिसके चलते समंदर में भूकंप जैसे हालात बन गए। चीन, रूस और ईरान के साथ बढ़ती तल्खियों के बाद अमेरिका अपने हथियारों को आजमानें में लगा है।

पढ़ें- 7th pay commission update 2021 : लाखों सरकारी कर्मच।।।

अमेरिकी नौसेना ने युद्ध को लेकर अपनी क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए अपने एक विमानवाहक पोत के पास 40 हजार पाउंड्स के विस्फोटक दागे हैं। बता दें कि युद्ध के हालातों में कई बार बम इन पोत के पास गिरते हैं। अमेरिकी नौसेना देखना चाहती थी कि क्या उनके शिप युद्ध के हालातों में भीषण बमों के हमले झेल सकते हैं या नहीं।

 ⁠

पढ़ें- Govt Jobs for 12th pass 2021 : आरक्षक के 4000 पदों पर भर्ती.. 12वी…

अमेरिकी नौसेना ने इस एयरक्राफ्ट कैरियर के पास 40 हजार पाउंड यानि 18,144 किलो का विस्फोट किया था। इस विस्फोट के साथ ही समुद्र के एक बड़े हिस्से में जबरदस्त हलचल महसूस की गई और इस विस्फोट के चलते पानी काफी ऊपर तक उछल गया था। ये विस्फोट इतना खतरनाक था कि इसके चलते 3।9 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया था। अमेरिकी नौसेना ने इस मामले में सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि इन विस्फोटों का मकसद नए जहाजों के डिजाइन का शॉक परीक्षण करना होता है।

पढ़ें- जेफ बेजोस के धरती पर न लौटने के लिए 41000 ने किए दस्तखत , लिखा- ये …

यूएसस जेराल्ड आर फोर्ड नाम के इस एडवांस कैरियर में फ्लोरिडा के तट से लगभग 100 मील दूर अटलांटिक महासागर में विस्फोट किया गया था। बता दें कि अमेरिकी नौसेना द्वारा इस विस्फोट को समंदर के अंदर अंजाम दिया गया है। वहीं, एयरक्राफ्ट कैरियर पानी की सतह के ऊपर था।

पढ़ें- ‘370 पर कोई समझौता नहीं’.. तालिबान से बात हो सकती है तो पाकिस्तान स…

इस मामले में सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस विस्फोट के चलते समुद्री पर्यावरण और यहां मौजूद जीवों को लेकर चिंता भी जताई है। अमेरिकी नौसेना ने इस मामले में कहा कि पर्यावरण को देखते हुए ये नियंत्रित विस्फोट किए जाते हैं। वो समुद्री जीवों के प्रवासन पैटर्न का सम्मान करते हैं, ऐसे में सब पहलुओं को देखने के बाद सुरक्षित तरीके से ये विस्फोट करवाया गया है।

देखें वीडियो


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.