‘अमेरिकन आइडल’ की म्यूजिक सुपरवाइजर, उनके पति लॉस एंजिलिस स्थित घर में मृत पाए गए

‘अमेरिकन आइडल’ की म्यूजिक सुपरवाइजर, उनके पति लॉस एंजिलिस स्थित घर में मृत पाए गए

‘अमेरिकन आइडल’ की म्यूजिक सुपरवाइजर, उनके पति लॉस एंजिलिस स्थित घर में मृत पाए गए
Modified Date: July 16, 2025 / 11:10 am IST
Published Date: July 16, 2025 11:10 am IST

लॉस एंजिलिस, 16 जुलाई (एपी) संगीत रियलिटी शो ‘‘अमेरिकन आइडल’’ की म्यूजिक सुपरवाइजर और उनके पति अमेरिका के लॉस एंजिलिस स्थित अपने घर में सोमवार दोपहर को मृत पाए गए।

अधिकारी एनकिनो इलाके में स्थित एक घर में रहने वाले लोगों की सलामती की जांच कर रहे थे, तभी उन्हें घर में एक पुरुष और एक महिला के शव मिले, जिनके शरीर पर गोलियों के घाव थे।

‘‘अमेरिकन आइडल’’ के एक प्रवक्ता ने रॉबिन के और उनके 70 वर्षीय पति थॉमस डेलुका की मौत की पुष्टि की। सार्वजनिक रिकॉर्ड के अनुसार, दंपति का अपना घर था।

 ⁠

कार्यक्रम के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘रॉबिन 2009 से ‘‘आइडल’’ कार्यक्रम की शुरुआती सदस्य रही हैं और लोग उन्हें बहुत प्यार और सम्मान देते थे।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रॉबिन हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी और हम इस मुश्किल समय में उनके परिवार एवं दोस्तों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।’’

लॉस एंजिलिस पुलिस ने कहा कि मंगलवार दोपहर को उन्होंने दंपति की हत्या के संबंध में 22 वर्षीय रेमंड बूडेरियन को गिरफ्तार किया।

बूडेरियन 10 जुलाई को उनके घर में कथित तौर पर चोरी के इरादे से घुसा था। उस वक्त दंपति घर से बाहर थे। बूडेरियन पर दंपति के घर लौटने पर उनकी गोली मारकर हत्या करने और फिर वहां से भाग जाने का आरोप है।

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में