महंगाई के शिखर पर बैठे पाक को भारत का एक और झटका, अब नहीं होगा ये कारोबार | Another blow to Pak This will not happen now

महंगाई के शिखर पर बैठे पाक को भारत का एक और झटका, अब नहीं होगा ये कारोबार

महंगाई के शिखर पर बैठे पाक को भारत का एक और झटका, अब नहीं होगा ये कारोबार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : April 18, 2019/2:50 pm IST

नई दिल्ली । मोदी सरकार ने पाकिस्तान के साथ LOC के रास्ते होने वाले सभी कारोबार को 19 अप्रैल से स्थगित करने का निर्णय लिया है। होम मिनिस्टरी की ओर से गुरुवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि सरकार को ऐसी खुफिया सूचनाएं मिल रही थीं कि नियंत्रण रेखा से अवैध हथियारों, मादक पदार्थों और फेक करंसी भारत में भेजी जा रही है। पाक के आतंकी और दूसरा माफिया भारत में अस्थिरता और काला कारोबार फैलाने के लिए LoC ट्रेड रूट का इस्तेमाल कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने 100 भारतीय मछुआरों को किया रिहा, जल्द छोड़े जाएंगे 260…

गृह मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘गृह मंत्रालय ने 19 अप्रैल से जम्मू-कश्मीर में LoC ट्रेड को सस्पेंड रखने का आदेश जारी किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा की जा रही कुछ मामलों की जांच में इस बात का पता चला कि एलओसी ट्रेड करने वाले लोगों में बड़ी तादाद उनकी है जो आतंकवाद/अलगाववाद को भड़काने में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से ताल्लुक रखते हैं।

बता दें कि जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के उस पार से स्थानीय लोगों के बीच आपसी तालमेल से रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों के आदान-प्रदान के लिए LoC ट्रेड किया जाता है। यह कारोबार दो केंद्रों के जरिए होता है जो सलमाबाद (उरी) जिला बारामूला और चक्कन दा बाद जिला पुंछ में स्थित है। ये कारोबार एक हफ्ते में चार दिन होता है और यह वस्तु विनिमय प्रणाली पर आधारित है और कोई शुल्क भी नहीं लगता है।

ये भी पढ़ें- अब रूस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाएंगे पीएम मोदी

गृह मंत्रालय ने निर्देशों में कहा, ‘ऐसे में यह फैसला किया गया कि जम्मू और कश्मीर में सलमाबाद और चक्कन दा बाग के रास्ते LoC ट्रेड को स्थगित किया जाएगा। इस बीच तमाम एजेंसियों के साथ बातचीत कर कड़ी निगरानी के लिए एक तंत्र विकसित किया जाएगा’।

IBC24 Opinion Poll – दीजिए जवाब और जीतिए इनाम (आप सब से अनुरोध है इसे शेयर ज़रूर करें )

Question 1 – https://www.ibc24.in/poll/india-pm

Question 2 – https://www.ibc24.in/poll/india-govt

Question 3 – https://www.ibc24.in/poll/india-mandate

Question 4 – https://www.ibc24.in/poll/chaukidar-india

Question 5 – https://www.ibc24.in/poll/cg-bjp-mla

Question 6 – https://www.ibc24.in/poll/cg-congress

Question 7 – https://www.ibc24.in/poll/mahagathbandhan

Question 8 – https://www.ibc24.in/poll/rafel-congress

Question 9 – https://www.ibc24.in/poll/air-strike

Question 10 – https://www.ibc24.in/poll/bjp-bangal

Question 11 – https://www.ibc24.in/poll/ram-mandir

Question 12 – https://www.ibc24.in/poll/kashmir-bjp

Question 13 – https://www.ibc24.in/poll/terror-bjp 

Question 14 – https://www.ibc24.in/poll/bjp-cg-mp